राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ती जा रही है. दिन ही नहीं, रात में भी पारा सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में रही शुष्क हवा के कारण तापमान में वृद्धि हुई है. पिछले 2-3 दिनों में दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.
आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. रायपुर में सुबह के समय हल्का कुहासा रहा, बाद में बादल साफ रहेगा. मंगलवार को ज्यादातर जिलों में पारा 30 डिग्री के पार रहा. अगले 2 दिन में रात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. मंगलवार को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, 34 डिग्री के साथ तिल्दा सबसे गर्म रहा.
रायपुर में मंगलवार को रात का पारा औसत से 5 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. सोमवार रात का पारा 17.8 डिग्री रहा, जो मंगलवार को बढ़कर 20.6 डिग्री रहा. शहर में रात के समय अब ठंड कम होने लगी है. मंगलवार को दिन का तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
बिलासपुर में दिन का पारा औसत से 4 डिग्री ज्यादा रहा. यहां अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रात का तापमान 18.2 डिग्री रहा, जो औसत से 4 डिग्री ज्यादा है.
दुर्ग में दिन और रात का पारा लगातार बढ़ रहा है. अधिकतम तापमान 32. 6 डिग्री रहा, वहीं रात का तापमान 17.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यहां दिन का तापमान औसत से 4 डिग्री ज्यादा और रात का तापमान औसत से 2 डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग के जिलों में आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है मंगलवार को सरगुजा में रात का पारा 14.4 डिग्री, कोरिया में 14.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा.
जगदलपुर में दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है. यहां रात का औसत न्यूनतम तापमान 4 डिग्री अधिक रहा. वहीं, दिन का तापमान 32.4 डिग्री रहा, जो औसत से 2 डिग्री ज्यादा है.
शहरों में रात का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 20.6 डिग्री +5 डिग्री
रायपुर, माना 20.0 डिग्री +5 डिग्री
बिलासपुर 18.2 डिग्री +2 डिग्री
अंबिकापुर 14.4 डिग्री +3 डिग्री
पेंड्रा 15.2 डिग्री +2 डिग्री
दुर्ग 17.2 डिग्री +2 डिग्री
राजनांदगांव 19.7 डिग्री +5 डिग्री
जगदलपुर 18.3 डिग्री +4 डिग्री
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फरवरी की शुरुआत गर्मी के साथ हुई है. पारा सामान्य से ऊपर चल रहा है, लेकिन अब भी न्यूनतम तापमान अपने उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंच पाया है. ज्यादातर उच्चतम तापमान का रिकॉर्ड फरवरी के आखिरी हफ्ते में दर्ज किया गया है.