छत्तीसगढ़ में सोमवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली है. बिलासपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं. कोरबा में ओले गिरने से सफेद चादर बिछी दिखी.
कई जगहों पर पेड़ गिरने से रास्ते बाधित हुए हैं. मौसम विभाग ने 19 मार्च को ऑरेंज और 20 मार्च के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिर सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक दिन का तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बिलासपुर में भी सोमवार शाम को झमाझम बारिश हुई.
*दो दिन इन जगहों पर हो सकती है बारिश*
• *19 मार्च*- सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर
• *20 मार्च*- जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है.
उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-सोनहत में सोमवार को बारिश के साथ ओले गिरे हैं. तेज हवाओं और आंधी के चलते कोरिया में सड़क पर पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया. मनेंद्रगढ़ में करीब 1.5 घंटे तक पानी बरसा है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में भी बारिश के साथ जमकर ओले गिरे हैं. जिले में इतने ओले गिरे की सड़कों और खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई. स्कूल गए बच्चे पॉलीथिन में अपने साथ ओले भरकर ले गए। वहीं बस्तर, रायपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं.
इससे पहले रविवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में बारिश हुई. रायगढ़ में करीब 20 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक नए सिस्टम के एक्टिव होने के कारण ये बदलाव देखने को मिल रहा है. पुसौर और सहसपुर लोहारा में भी 10 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. रायपुर समेत कई जगहों पर दिन के तापमान में गिरावट आई है.
रविवार को बलौदाबाजार, सिमगा, भाटापारा, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, थानखम्हरिया, कवर्धा, बोडला, सहसपुर लोहारा, छुईखदान, बिलासपुर, पेंड्रारोड. पंडरिया, लोरमी, शिवरीनारायण, जैजैपुर, रायगढ़, लैलुंगा, पुसौर में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा पूरे प्रदेश में नमी आने के कारण कई जगहों पर दिन का तापमान काफी गिर गया है. राजधानी रायपुर में पारा 35.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. यह सामान्य रहा.
रायपुर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं. ठंडी हवाएं चल रही है. संभाग के सभी जिलों में आज गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. शहर का आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम बदलने के कारण बस्तर संभाग के सभी जिलों में दिन के तापमान में गिरावट आई है. जगदलपुर में पारा 31 डिग्री पहुंच गया. यह सामान्य से 5 डिग्री कम है. वहीं रात का तापमान 21.6 डिग्री रहा.
बिलासपुर में रविवार को दिन का तापमान 4 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा. वहीं रात का तापमान 20.2 डिग्री रहा. यहां रात करीब 10 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई और देर रात तक गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश होती रही.
दुर्ग संभाग में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक संभाग के सभी जिलों में हल्की बूंदा-बांदी और आंधी चलने की संभावना है. रविवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. वहीं, रात का तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 5 डिग्री कम रहा.
*शहरों में दिन का तापमान*
शहर अधिकतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 35.4 डिग्री 0 डिग्री
रायपुर (माना) 35.4 डिग्री – 1 डिग्री
बिलासपुर 33.2 डिग्री – 4 डिग्री
दुर्ग 35.8 डिग्री – 1 डिग्री
अंबिकापुर 32.0 डिग्री – 1 डिग्री
पेंड्रा 34.5 डिग्री – 1 डिग्री
राजनांदगांव 37.0 डिग्री + 3 डिग्री
जगदलपुर 30.3 डिग्री – 5 डिग्री