छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में तेज बारिश और ओला गिरने का अनुमान जताया है. रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर,रायगढ़, मुंगेली, कोरबा जिले में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं.
रविवार शाम को कई इलाकों में अचानक से मौसम ने करवट ली है. गरज और चमक के साथ सरगुजा संभाग और बलोदा बाजार में ओले गिरे हैं. करीब आधे घंटे हुई ओलावृष्टि और बारिश ने जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं इससे लगे इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है.
मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि उत्तर पश्चिम से आ रही ठंडी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा आने के कारण विंड कॉन्फ्रेंस जोन है. विपरीत दिशा से आ रही हवाओं के कारण प्रदेश के विंड कनवरजेंस जोन बिलासपुर के आस पास बना है. इस वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है.
रविवार को बलौदाबाजार में शाम 5 बजे के करीब एक घंटे तक आंधी-तूफान और बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. इसके कारण धान खरीदी केंद्र में धान का नुकसान हुआ है. वहीं किसानों के फसल भी चौपट हुई है. भाटापारा में ओला गिरने के कारण रायपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. रायपुर में अचानक ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी.
रायपुर में रविवार को रात में मौसम ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा. वहीं, रायपुर के माना में तापमान 17.6 डिग्री रहा. वहीं, दिन का तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत तापमान से 2 डिग्री अधिक रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग के जिलों में आज बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना है. रविवार सरगुजा में 10.9 डिग्री तापमान रहा. वहीं बलरामपुर में 10.1 डिग्री और कोरिया में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. सरगुजा में अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा.
बिलासपुर में रात का पारा औसत से 2 अधिक रहा. यहां रात का तापमान 16.6 डिग्री पर पहुंच गया वहीं, अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया.
दुर्ग में रात का पारा 3 डिग्री गिरा है. यहां रात का तापमान 13.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 3 डिग्री कम रहा. दिन का तापमान 29.4 डिग्री रहा जो औसत सामान्य रहा.
*शहरों में रात का तापमान*
शहर न्यूनतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 18.9 डिग्री +3 डिग्री
रायपुर, माना 17.6 डिग्री +3 डिग्री
बिलासपुर 16.6 डिग्री +2 डिग्री
अंबिकापुर 10.9 डिग्री -1 डिग्री
पेंड्रा 12.4 डिग्री -1 डिग्री
दुर्ग 13.4 डिग्री -3 डिग्री
राजनांदगांव 15.5 डिग्री +1 डिग्री
जगदलपुर 18.0 डिग्री +4 डिग्री
जगदलपुर में दिन और रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा. यहां रात का तापमान 16.3 डिग्री अधिक रहा, जो औसत से 2 डिग्री ज्यादा है. वहीं, दिन का तापमान 31.9 डिग्री रहा, जो औसत से 1 डिग्री ज्यादा है.
पेंड्रा मरवाही में रविवार को सुबह बारिश हुई. वहीं दोपहर में तेज धूप निकली लेकिन दोपहर बाद बारिश हुई जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. यहां रात का तापमान 12.4 डिग्री रहा जो औसत से 1 डिग्री कम रहा है. वहीं, दिन का तापमान 23.4 डिग्री रहा जो औसत से 4 डिग्री कम रहा.
भिलाई में सुबह 7 बजे तक कोहरा छाया रहा. ठंडी हवाएं चल रही हैं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई है.