केंद्र सरकार ने दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में दिए जाने वाले पुलिस पदकों की घोषणा की है. इनमें छत्तीसगढ़ के 39 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल हैं. गैलेंट्री अवार्ड (GM) के लिए 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. इनमें से 11 को मरणोपरांत दिया जाएगा.
वहीं, विशिष्ट सेवा पदक (PSM) के लिए दो और सराहनीय सेवा पदक (MSM) के लिए 11 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है. लिस्ट में विशिष्ट सेवा पदक के लिए छत्तीसगढ़ से ADG इंटेलिजेंस अमित कुमार, और DIG केएल ध्रुव का नाम है.
DIG ध्रुव को इससे पहले 2014 और 2017 में गैलेंट्री अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. साथ ही 2021 में उन्हें सराहनीय सेवा का मेडल भी मिल चुका है.
सराहनीय सेवा पदक के लिए 11 पुलिसकर्मी कमांडेंट दुखू राम अचला, ASP नेहा पांडे, DSP येशेश्वरी येरेवार, सहायक कमांडेंट टीकाराम कुर्रे, सहायक प्लाटून कमांडर महेश शुक्ला, कंपनी कमांडर जेम्स लाकड़ा, SI (एम) ओम प्रकाश साहू, प्रधान आरक्षक उदय सिंह सिदार, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार पाठक, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार साहू और हेड कांस्टेबल देवीशरण सिंह का चयन किया गया है.
गैलेंट्री अवॉर्ड (GM) के लिए राज्य के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. इनमें SI हेमन्त पटेल, निरीक्षक मालिक राम, ASI सुक्खू राम नाग, हेड कांस्टेबल संतोष चंदन, SI साकेत कुमार बंजारे, पुलिस कमांडर भुवन सिंह बोरा, SI संजय पाल, SI धर्म सिंह तुलावी, SI वीरेंद्र कंवर, SI पतिराम पोडियामी, पुलिस कमांडर दिलीप कुमार वासनिक शामिल हैं.
इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रमेश जुर्री, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रमेश कोरसा, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय सुभाष नायक, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रामदास कोर्राम, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय जगतराम कंवर, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय सुख सिंह, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रमाशंकर सिंह, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय शंकर नाग, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय किशोर एंड्रिक, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय संकूराम सोढ़ी, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय बोसाराम कार्तमी, एसआई धर्म सिंह तुलावी, हेड कांस्टेबल शिव कुमार रामटेके, कॉन्स्टेबल छनु राम पोयाम और कॉन्स्टेबल गौतम कोरसा शामिल है.