रायपुर और राजनांदगांव जिले में IT की टीम ने छापा मारा है. यह कार्रवाई जमीन और रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकाने में की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के रियल एस्टेट कारोबारी चंदू अग्रवाल उर्फ चंदू दाऊ के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है. राजनांदगांव में जमीन कारोबारी संजय शर्मा के ठिकानों पर जांच की जा रही है.
रायपुर के कटोरा तालाब, अमलीडीह, देवेंद्र नगर में टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है. फाइनेंस कारोबारी प्रकाश लुनिया के ठिकानों पर भी IT की कार्रवाई हो रही है.
राजनंदगांव सर्किट हाउस रोड स्थित संजय शर्मा के यहां सुबह करीब 10 बजे रेड पड़ी है. 4 गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं. यहां साढ़े 5 घंटे से मकान में जांच पड़ताल चल रही है. भू-माफिया संजय शर्मा का जमीन का बड़ा काम है और बहुत लंबे समय से ब्याज का बड़ा कारोबार है.
शहर में कई जगह बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स और मकान किराए में दिए गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि बहुत बड़ी रकम की जब्ती हो सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है. इस कार्रवाई में 15 से अधिक ऑफिसर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.