छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में इस सीजन में 726.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है. प्रदेश में लगातार हो रही बरसात के बाद भी 13 जिलों में कम बारिश की स्थिति बनी हुई है, जबकि बीजापुर जिले में ही 26% औसत से ज्यादा बारिश हुई है.
शुक्रवार को रायपुर समेत कई जिलों में सुबह हल्के बादल छाए रहे लेकिन दोपहर तक तेज धूप निकल गई. आज भी इसी तरह का मौसम हो सकता है. सुकमा जिले में 57 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा.
बलरामपुर – 21% कम बारिश, बस्तर – 22% कम बारिश, बेमेतरा- 26% कम बारिश, जांजगीर- 34% कम बारिश, जशपुर -47% कम बारिश, कबीरधाम- 31% कम बारिश, कांकेर- 28% कम बारिश, कोंडागांव- 35% कम बारिश, कोरबा- 30% कम बारिश, कोरिया- 21% कम बारिश, नारायणपुर- 26% कम बारिश, सूरजपुर- 25% कम बारिश और सरगुजा जिले में 59% कम बारिश बारिश हुई है.
सुकमा- 6 सेंटीमीटर, सिमगा- 4 सेंटीमीटर, बलौदाबाजार, करतला, पल्लारी / पलारी, कोंडागांव- 3 सेंटीमीटर, बस्तर, माकड़ी, देवभोग, जगदलपुर, कांकेर, पुसौर, महासमुंद, केशकाल- 2 सेंटीमीटर,
थानखमरिया, दुर्गकदल, नारायणपुर, तिल्दा, अभनपुर,पिथौरा, भाटापारा, फरसगांव, कशडोल, अंतागढ़, बडेराजपुर, कुआकोंडा, कोरबा, बकावंड, मोहला, उसूर भोपालपटनम, बेमेतरा, कटेकल्याण, डभरा- 1 सेंटीमीटर और कुछ जगहों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई.
अब जिलेवार जानिए मौसम का हाल
बस्तर- बीते दिनों यहां बारिश हुई है, आज जिले के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.
बीजापुर – जिले में बीते 3 दिनों से बारिश की स्थिति बनी हुई है. आज भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.
कोरबा- यहां मौसम साफ रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
गरियाबंद- दो दिन पहले यहां बारिश हुई थी. आज यहां हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी के आसार है.
दंतेवाड़ा- जिले के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.
कांकेर- बीते दिनों जिले में कुछ जगहों पर बारिश हुई है. लेकिन अब मानसूनी गतिविधियों में कमी आएगी. आज कांकेर जिले में बारिश की संभावना कम है.
रायपुर- राजधानी हल्के बादल छाए रहेंगे. जिले में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
कोंडागांव- बीते दिनों बारिश के हालात बने थे लेकिन मानसून में लगे ब्रेक की कमी पूरी नहीं हुई. आज भी यहां बारिश होने की संभावना कम है.
दुर्ग- दुर्ग जिले के आसपास हल्की बारिश हुई है. आज हल्के बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.
कैसी है मानसून की स्थिति
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में स्थित है और पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, बंकुरा, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में आज कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. एक दो जगहों पर गरज- चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर शुरू होगा.