छत्तीसगढ़ में गरीबों का सस्ता अनाज देने की योजना के बाद राज्य शासन की ओर से एक वर्ष में करीब एक लाख राशन कार्डों को निरस्त किया गया है. 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के मध्य अन्त्योदय, नि:शक्तजन, निराश्रित तथा सामान्य परिवार के 99,172 राशनकार्ड निरस्त किए गए हैं. साथ ही 8,90,660 हितग्राहियों का नाम हटाया गया है. राशनकार्ड धारकों के अपात्र होने, बाहर चले जाने तथा कुछ राशनकार्ड धारकों की मृत्यु की पुष्टि होने पर राशन कार्ड निरस्त किया गया है.
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी है. 1 जनवरी से 31 दिसंबर के मध्य सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में 15,467 राशन कार्ड निरस्त हुए हैं. रायपुर में इसकी संख्या 5,858 है. हितग्राहियों की ओर से कार्ड देने पर 65,477 निरस्त हुए हैं. ऐसे ही परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर 9,261, सत्यापन में निवास पर नहीं पाने पाए जाने पर 4,833 परिवार तथा राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं पाए जाने पर 19,600 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं. दुर्ग जिले में सबसे अधिक 63,355 लोगों का नाम निरस्त किया गया है.
प्रदेशभर में परिवार से स्वेच्छा से अलग होने पर 4,04,243 लोगों का नाम निरस्त किया गया है. त्रुटिपूर्ण आधार नंबर दर्ज होने पर 26,680 तथा परिवार के साथ स्थायी रूप से निवासरत नहीं होने पर 4,31,755 नाम हटाए गए हैं.
*ऐसे राशन कार्ड निरस्त*
• अन्त्योदय- 6661
• प्राथमिकता- 25,478
• निशक्तजन- 786
• निराश्रित- 1757
• सामान्य परिवार- 64,490
*निरस्त किए गए राशन कार्ड वाले टाप-5 जिले*
• दुर्ग- 15,467
• बलौदाबाजार- 7824
• बिलासपुर- 7102
• रायपुर- 5858
• गरियाबंद- 5548
*निरस्त किए गए राशन कार्ड के सदस्य वाले टाप-5 जिले*
• बलौदाबाजार- 1,01,506
• दुर्ग-63,355
• जांजगीर-चांपा- 54,933
• महासमुंद- 49,741
• रायपुर- 47,163