मंगलवार को ED ने लगभग ₹51 करोड़ की संपत्तियां IAS और कांग्रेस विधायकों से जब्त की. दावा किया कि कोल स्कैम की जांच के तहत यह संपत्ति जब्त की गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ा बयान दिया है.
रायपुर में सीएम भूपेश ने कहा, भाई मैं यह कह रहा हूं कि किसके किसके यहां पर जब्ती हुई यह बताना चाहिए. रामगोपाल अग्रवाल के यहां कितना, गिरीश देवांगन के यहां क्या मिला, सन्नी अग्रवाल के यहां क्या मिला, आरपी सिंह के यहां क्या मिला, विनोद तिवारी के यहां क्या मिला, यह बताओगे कि सबका मिलाकर बता दोगे आप. उन्होंने आगे कहा कि बताओ ना कि सूर्यकांत तिवारी के यहां कितना है, विश्नोई के यहां कितना है, सुनील अग्रवाल का कितना है, वो व्यापारी उद्योगपति हैं उनके यहां तो पैसा मिलेगा ही लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के यहां जो छापे पड़े रामगोपाल, गिरीश देवांगन, सनी अग्रवाल, विनोद तिवारी सबके पास से कितनी कितनी राशि जब्त की यह बताना चाहिए. सबका का अलग-अलग बताना चाहिए. मेरे बयान के बाद विज्ञप्ति जारी हुई मगर बाकी कांग्रेस नेताओं के यहां कितनी राशि मिली यह नहीं बताई जा रही.
सीएम भूपेश ने ED की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, देखिए रमन सिंह 15 साल सत्ता में रहे और RBI ने रिपोर्ट जारी की, कि छत्तीसगढ़ में 40% लोग गरीबी रेखा के जीवन नीचे व्यापन करते हैं. 15 साल में आप लोगों को गरीब से और गरीब बनाते रहे और उनके जो BJP के कार्यकर्ता हैं वो पैसे वाले होते गए और हम लगातार यह बोल रहे हैं कि इनके यहां छापा क्यों नहीं डाल रहे. पूरा चावल खा गए और चावल घोटाला हो गया. सीएम सर, सीएम मैडम सबूत लिखे मिले, ED के पास तो है क्यों जांच नहीं करते.
उन्होंने आगे कहा कि रमन सिंह खुद स्वीकार करते हैं और कहते थे कि 1 साल कमीशन खोरी बंद कर दो. इससे बड़ी स्वीकारोक्ति और क्या हो सकती है. BJP के लिए ED एजेंट की तरह काम कर रही. भाजपा वाले जो 15 साल लूटते रहे उसकी जांच कब करोगे.