पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टाक्सीकोलॉजी (FMT) विभाग को 5 एमडी सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन से लेटर आफ इंटेंट (LOI) से अनुमति मिली है. इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2023-24 से फॉरेंसिक की 5 समेत 150 सीटों पर प्रवेश होगा.
मेडिकल कॉलेज के NMC सेल के चेयरमैन डॉ अरविन्द नेरल ने बताया कि NMC की टीम ने 5 जनवरी 2023 को फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में फैकल्टी, उनके अनुभव, शोध प्रकाशन, शिक्षण सुविधाएं और उपलब्ध अधोसंरचना संतोषजनक एवं निर्धारित मापदंडों के पाए जाने पर NMC ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की. शासन से इस पाठ्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रवेशित विद्यार्थियों को नियमानुसार शिष्यावृत्ति मुहैया कराने की स्वीकृति दी जाएगी. इस आधार पर लेटर आफ परमिशन (LOP) प्राप्त होगा. इस पाठ्यक्रम के प्रारंभ होने से फॉरेंसिक मेडिसिन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की लंबे समय से की जा रही कोशिश कामयाब हुई है.
मेडिकल कालेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने बताया कि अब सभी 21 विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (MD, MS) में प्रवेश सीटों की संख्या 150 हो गई है. यह प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की सर्वाधिक सीटें हैं. इसके साथ ही इसी शैक्षणिक सत्र से MBBS की 200 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के लिए अनुपातिक सीटें मिलने पर यह संख्या 240 हो जाएगी. इसके अलावा न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी में सुपरस्पेशियलिटी पाठ्यक्रम MCH के लिए भी 6 सीटें उपलब्ध है.
*राज्य के इन मेडिकल कालेजों में है फारेंसिक मेडिसिन की सीटें*
रायपुर – 5, बिलासपुर – 2, जगदलपुर – 3
*प्रदेश के शासकीय मेडिकल कालेजों में पीजी सीटें*
रायपुर – 150, बिलासपुर – 39, जगदलपुर – 10, रायगढ़ -18, राजनांदगांव – 11, अंबिकापुर – 46, कुल – 274
*प्रदेश के निजी मेडिकल कालेजों में पीजी सीटें*
श्री शंकराचार्य भिलाई – 57, रिक्त रायपुर – 47, कुल – 104
चिकित्सा शिक्षा विभाग आयुक्त, मो. कैसर अब्दुल हक ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं। फारेंसिक मेडिकल के लिए MD की 5 सीटें मिलना खुशी की बात है. इससे प्रदेश के चिकित्सा छात्राें को लाभ मिलेगा.