छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इसमें अलग-अलग मुद्दो पर चर्चा की गई. वार्ता में कहा गया कि प्रदेश में MBBS एवं BDS के लिए कॉलेजों में वर्ष 2023-24 के प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया मेडकिल कॉलेजों में चल रही है.
राज्य के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को क्रमश: 32% और 12% और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14% कुल 58% आरक्षण का प्रावधान लागू है. MBBS एवं BDS के लिए 58% आरक्षण का लाभ ना देकर 50% के मान से अर्थात अनुसूचित जनजाति के लिए 20% अनुसूचित जाति के लिए 16% और OBC के लिए 14% के हिसाब से प्रवेश प्रक्रिया जारी है.
इस पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने विरोध जताया है. वहीं कहा कि इंजीनियररिंग कॉलेजों में शासन के आदेशानुसार 58% आरक्षण के हिसाब से प्रवेश दिया जा रहा है. शासन से मांग की गई है कि इंजीनियारिंग की तर्ज में ही मेडिकल और BDS में अनुसूचित जनजाति के छात्रों को प्रवेश दिया जाए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो सर्व आदिवासी समाज आंदोलन करेगा.