छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. विधानसभा का सत्र 19 से 21 दिसंबर के बीच होगा. इस दौरान नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. विधानसभा के अफसर शीत कालीन सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं.
मीडिया से बातचीत में रामविचार नेताम ने बताया कि संगठन की ओर से यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. संगठन तय करता है कि किसे कौन सी भूमिका दी जाए. राम विचार नेताम सरगुजा के रामानुजगंज से विधायक चुने गए हैं.
रामविचार नेताम रामानुजगंज विधानसभा से छठवीं बार के विधायक हैं. इसके पहले वे पाल विधानसभा से चार बार और रामानुजगंज विधानसभा से एक बार विधायक व राज्यसभा सांसद भी रहे. रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरे हैं.
रामविचार नेताम ने शिक्षक की सरकारी नौकरी छोड़ी और राजनीति में कदम रखा. 1990 में अपने पहले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता हीरालाल मराबी को बड़े अंतर से हराकर मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचे. उन्होंने लगातार 5 बार विधायक बनने का रिकॉर्ड अपने क्षेत्र से बनाया.
रामविचार नेताम का राजनीति करियर
- वर्ष 1990 में पाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनकर मध्यप्रदेश विधानसभा
- वर्ष 1993 में पाल विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने
- वर्ष 1998 में पाल विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने
- वर्ष 2000 से 2003 तक अविभाजित सरगुजा के भाजपा जिलाध्यक्ष
- वर्ष 2003 में पाल विधानसभा से चौथी बार विधायक. 2003 से वर्ष 2005 तक रमन सरकार में अजाक मंत्री.
- वर्ष 2005 से 2008 तक गृह, जेल एवं सहकारिता मंत्री
- वर्ष 2008 में पांचवीं बार रामानुजगंज विधानसभा से विधायक
- 2008 से 2012 तक डा. रमन सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
- 2012 से 2013 तक डा. रमन सरकार में जल संसाधन मंत्री
- वर्ष 2014 में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री
- वर्ष 2015 में राष्ट्रीय प्रभारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, झारखंड के प्रभारी
- 2016 से वर्ष 2020 तक राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा
- जून 2016 से जून 2022 तक राज्यसभा सांसद
छत्तीसगढ़ में अब तक ये बने हैं प्रोटेम स्पीकर
- पहली विधानसभा : महेंद्र बहादुर सिंह
- दूसरी विधानसभा : राजेंद्र प्रसाद शुक्ल
- तीसरी विधानसभा : बोधराम कंवर
- चतुर्थ विधानसभा : सत्य नारायण शर्मा
- पांचवीं विधानसभा : रामपुकार सिंह