छत्तीसगढ़ में गुजरात और MP मॉडल लागू करने की तैयारी है. इसके लिए अफसरों की टीम गुजरात और मध्यप्रदेश जाएगी. वहां चल रही सरकारी योजनाओं को देखा जाएगा. स्टडी के बाद इन राज्यों में जिस तरह की योजनाएं चल रहीं हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी लागू की जाएगी.
रविवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने चिप्स की योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक ली. बैठक में चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने परियोजनाओं का एक प्रेजेंटेशन दिया.
रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित चिप्स कार्यालय, कॉन्फ्रेंस हाल में ये बैठक हुई. निहारिका बारिक ने विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी लाने की जरूरत है. चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के बारे में बताया.
चिप्स द्वारा जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनमें भारतनेट फेस-ऐप, ई-डिस्ट्रिक्ट, स्वान, स्टेट डाटा सेंटर, अटल मॉनिटरिंग पोर्टल आदि प्रमुख हैं. इस बैठक में वित्त नियंत्रक विनोद कुमार लाल, चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजितेश पाण्डेय, संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविन्द्र कुमार पटेरिया, अश्रि मिश्रा मौजूद थे.