रायपुर में 1 दिसंबर भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 मुकाबला होने जा रहा है. इसे देखने के लिए CM भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी 90 प्रत्याशियों के साथ जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, मैच के टिकट भी ले लिए गए हैं. मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैच देखने के लिए उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मो. अकबर समेत सभी मंत्री होंगे. इनके अलावा कई वरिष्ठ नेता भी इसे पहुचेंगे. इनमें सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी जैसे नाम शामिल हैं. इसके लिए सभी प्रत्याशियों और नेताओं को जानकारी दे दी गई है.
रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पहला बार T-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इसके पहले जनवरी में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मात दी थी. हालांकि इस स्टेडियम में IPL और रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग के कई मुकाबले हो चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
ऑस्ट्रेलिया टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, एरन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरनडर्फ, तनवीर सांघा और केन रिचर्ड्सन
ऑनलाइन टिकट पेटीएम प्लेटफॉर्म पर मिलेगी. बुक करने पर लोगों को पेमेंट के बाद एक डिजिटल रसीद दी जाएगी. इस डिजिटल रसीद को ले जाकर रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बने काउंटर में दिखाना होगा. वहां से टिकट का प्रिंट आउट मिलेगा. वहीं स्टूडेंट को टिकट ID दिखाने पर काउंटर से मिलेगी.
ऑफलाइन टिकट देने के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में काउंटर बनाए गए हैं. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टिकट लेने की जरूरत नहीं थी. इनके लिए ऑफलाइन ही टिकट रखे गए थे. हालांकि अब वे खत्म हो चुके है.
स्टूडेंट की टिकट को छोड़कर बाकी सभी टिकट ऑनलाइन ही बुक हो रहे हैं. पेटीएम इनसाइडर पर जाकर लोग टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इसके बाद डिजिटल पेमेंट प्रूफ को इनडोर स्टेडियम के काउंटर में ले जाकर दिखाना होगा. जहां से टिकट की हार्ड कॉपी लोगों को दी जाएगी. इसी हार्ड कॉपी के जरिए शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में लोगों को एंट्री मिलेगी और लोग मैच देख पाएंगे.