छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक जीत का लड्डू खाया. ये लड्डू कांग्रेस नेताओं को और पत्रकारों को भी मुख्यमंत्री ने खिलाया. रायपुर में हैलीपैड पर अन्य कार्यक्रमों में रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की और कर्नाटक चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा- हिमालय से लेकर अब समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है. (हिमालय से हिमाचल और समुद्र से दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक मुख्यमंत्री का आशय था) उन्होंने आगे कहा- भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती रही अब दक्षिण भारत भाजपा मुक्त हो रहा है. भाजपा को पता था कि हारने वाले हैं अब टीवी में जेपी नड्डा की तस्वीर दिख रही है.
भाजपा के लाेग मोदी की जगह योगी-योगी करते थे, बुलडोजर की बात करने लगे थे. छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता अरुण साव को पता है कि मोदी का जादू का खत्म हो गया इसलिए वो भी योगी और बुलडोजर की बात करने लगे. आज जो कामयाबी मिली इसके लिए मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका जी और खड़गे जी समेत कर्नाटक स्टेट लीडरशिप को बधाई देता हूं. कर्नाटक की जनता ने जो फैसला दिया, इससे साफ है कि बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने धार्मिक तौर पर वोटर्स को भड़काने का काम किया, मगर कामयाबी नहीं मिली.
भूपेश बघेल ने कहा- कर्नाटक में महंगाई, बेरोजगारी, 40% कमीशन भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा रहा है. जनता अब अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है, ये हिमाचल और कर्नाटक से साफ हो गया है. जनता रोजगार, महंगाई जैसे मामलों को समझती है इसी का असर है कि कर्नाटक में जनता कांग्रेस के साथ है.
CM भूपेश ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में मैं था, कर्नाटक में उसी समय से लग गया था झुकाव कांग्रेस की ओर है. इस पूरे चुनाव में रणनीति एक हिस्सा है, इसमें घोषणा पत्र, कार्यकर्तााओं का उत्साह ये सब मिलाकर जीत मिलती है उसी का असर है. बड़ा राज्य जहां 224 सीटें और भाजपा की सरकार थे इसे हम छीने, हिमाचल में भी छीने अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा.