मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद को नगर निगम बनाने और ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की है. साथ ही जिले में ₹704 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. वहीं वर्चुअल तरीके से प्रदेश में 18 नई तहसीलों और 13 नए अनुविभागों का शुभारंभ करने के अलावा अलग-अलग योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन ₹2055 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की है. महासमुंद के हाईस्कूल मैदान में इस दौरान सीएम बघेल ने जिला मुख्यालय में कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण को अगले वर्ष बजट में शामिल करने का भी ऐलान किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ के अवसर पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है. अभी नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में पांच सालों में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं. कबीरधाम, सरगुजा और दंतेवाड़ा में 23-25% लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. रायपुर, धमतरी और बालोद जिले में गरीबी का अनुपात अब 10% से कम रह गया है. यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. यह हमारे काम का सबूत है. हमारे काम की गवाही खुद नीति आयोग दे रहा है.
₹71.08 करोड़ की लागत के 132 कार्यों का लोकार्पण
- ₹2.38 करोड़ की लागत से ग्राम घोंच और ₹1.72 करोड़ की लागत से भुल्का (पथियापाल) में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र
- ₹25 लाख की लागत से जिला अस्पताल महासमुंद में फीजियोथेरैपी बिल्डिंग
- ₹30 लाख की लागत से CHC पिथौरा में ब्लड बैंक
- ₹12 लाख की लागत की हमर लैब का लोकार्पण
- ₹13.64 करोड़ की लागत से 18 गांवों में पेयजल योजना के कार्य
- ₹27.65 करोड़ के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 65 कार्य
- ₹11.57 करोड़ की लागत से 4 उच्च स्तरीय पुल
- ₹4.09 करोड़ के छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 3 कार्यों
- ₹2.05 करोड़ से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 6 कार्यों
- ₹1.71 करोड़ से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17 कार्यों
- ₹3.73 की लागत से वन विभाग के 16 कार्य
- ₹4.09 करोड़ की लागत से विद्युत विभाग के 2 कार्य
- ₹2.55 करोड़ की लागत से आयुष विभाग के 1 कार्य
- नर्रा, बंजारी, सुरंगी नाला बंसुला में निर्मित हाई टेक बैरियर सहित नरवा विकास के कार्यों का भी लोकार्पण हुआ.
₹583.92 करोड़ की लागत के 91 कार्यों का शिलान्यास
- महासमुंद मेडिकल कॉलेज भवन की आधारशिला
- ग्राम खैरा में नवीन बस स्टैंड
- महासमुंद में फुटबाल ग्राउंड
- महासमुंद में सेंट्रल लाइब्रेरी भवन
- ग्राम गांजर, ग्राम शेर, ग्राम पचरी, ग्राम कंचनपुर, ग्राम कुदारीबाहरा में 3.15 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर 33/11 केवी उपकेन्द्र
- देवगांव जलाशय के नहरों व नहर लाईनिंग कार्य और पक्के कार्यों का सुधार
- महासमुंद ईमलीभाटा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन
इन योजनाओं के हितग्राहियों को मिला लाभ
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों को योजना की दूसरी किश्त के रूप में ₹1810 करोड़ का भुगतान किया गया. इस राशि को मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 24.30 लाख किसानों को अब तक 21 हजार 912 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है.
- राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना: राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में ₹168.63 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया. इस राशि को मिलाकर योजना के 5.6 लाख हितग्राहियों को अब तक ₹758.03 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.
- राजीव युवा मितान क्लब: राजीव युवा मितान क्लबों को ₹66.21 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई. युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए राज्य में गठित किए 13 हजार 242 क्लबों को अब तक ₹132.48 करोड़ की राशि दी जा चुकी है.
- गोधन न्याय योजना: योजना के तहत हितग्राहियों को ₹9.65 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया. अब तक महिला स्व-सहायता समूहों, गौठान समितियों और ग्रामीणों को ₹551.31 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.
- मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना: गैर अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को ₹1.11 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई. इसे मिलाकर 6111 ग्राम पंचायतों को स्थानीय उत्सवों को मनाने के लिए ₹6.11 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.