मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बीजापुर में आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने ईंटपाल में गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण भी किया. इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि, 15 सालों में प्रदेश में विकास के कोई काम नहीं हुए. आप लोगों ने हमें सत्ता की चाबी सौंपी तो हमने बदले में हर तरफ विकास किया है.
CM ने कहा कि, भाजपाई कहते हैं कि हमने ₹11 करोड़ का गोबर घोटाला किया है. जबकि, हमने तो सिर्फ ₹265 करोड़ का गोबर खरीदा है. 11 करोड़ के घोटाले की अफवाह उड़ाई जा रही है.
भूपेश बघेल ने कहा कि, खेल के क्षेत्र में बीजापुर देश दुनिया में नाम कर रहा है. बीजापुर के बच्चे जापान और चीन खेलने जा रहे हैं. पहले यहां एक साइकिल की भी दुकान नहीं थी, लेकिन अब यहां ट्रैक्टर के शो रूम भी खुल रहे हैं. कपड़े बाहर से आते थे, लेकिन अब कपड़ों का उत्पादन यहीं हो रहा है. यहां के सिले कपड़े देश और दुनिया के लोग पहनेंगे. CM ने कहा कि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में हम विकास की गाथा लिख रहे हैं. ये परिवर्तन है. बिजली बिल में छूट दी जा रही है. पेसा कानून हमने लागू किया है. भैरमगढ़, गंगालूर, आवापल्ली जैसे क्षेत्रों में विकास काम हुए हैं. आप लोगों ने हमें सत्ता की चाबी सौंपी थी. हमने प्रदेश के खजाने का पैसा आप लोगों तक विकास के रूप में पहुंचाया है.
मुख्यमंत्री ने ईटपाल स्थित गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया. उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में चल रहे कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण भी किया. साथ ही यहां काम करने वाली महिलाओं से बात की. इसके बाद उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में तैयार कपड़ों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टोरेट में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ ही लोहाडोंगरी उन्नयन कार्य का लोकार्पण भी किया. उन्होंने मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के मंच से ही बीजापुर जिले को करीब ₹457 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.
गारमेंट फैक्ट्री को 6 करोड़ 90 लाख 27 हजार रुपए की लागत से बनाया गया है. गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना के लिए देश के बड़े गारमेंट ब्रांड मिंत्रा, मैक्स, डिक्सी जैसी कंपनियों से चर्चा की गई है. डिक्सी और मिंत्रा कंपनी के प्रतिनिधियों ने जिले का भ्रमण किया. इसके बाद फैक्ट्री स्थापना पर सहमति बनी.