छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कोरबा जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां 1320 मेगावॉट विद्युत सयंत्र, मेडिकल कॉलेज कैंपस का भूमिपूजन किया. उन्होंने ओपन थियेटर घंटाघर में आयोजित आमसभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर को SECL स्थित हेलीपैड पर उतरे. हेलीकॉप्टर से उतरते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी कॉलेज, नगर पालिक निगम कोरबा में निर्मित प्यारे लाल कंवर स्मृति पुस्तकालय में स्मार्ट लाइब्रेरी, स्मार्ट किड जोन, स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान का निर्माण कार्य, खेल संबंधी गतिविधियों के लिए 500 सीटर छात्रावास भवन निर्माण कार्य, टीपी नगर स्थित प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में खेल अकादमी की स्थापना, मानिकपुर पोखरी को ईको पार्क के रूप में सौंदर्यीकरण समेत कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भी अनावरण किया. छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा 10 फीट ऊंची है, जिसकी कुल लागत ₹10 लाख है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले को ₹13 हजार 356 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी. ₹12,915 करोड़ की अनुमानित लागत के नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास किया. ₹325 करोड़ के लागत वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण किया.
₹112 करोड़ 13 लाख से अधिक राशि के 72 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया. जिला प्रशासन ने बरसात के मौसम को देखते हुए डोम लगाया था. वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए.
सीएम भूपेश बघेल के साथ कोरबा दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद दीपक बैज, सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, संभागायुक्त भीम सिंह, आईजी बीएन मीणा सहित अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इधर भाजयुमो के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता सीएम भूपेश बघेल के पहुंचने से पहले ही काला झंडा दिखाने कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे. उन्होंने काले कपड़े पहन रखे थे. इसी दौरान सुभाष चौक पर पुलिस ने बीजेपी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोका. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प भी हुई.
पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सहित दो दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन लाया गया है. पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों को सीएम के दौरे के मद्देनजर सील कर दिया. यहां लगभग 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.