77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से सीएम भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुष्कर्म के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं देने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मान की भी घोषणा की गई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. मार्च पास्ट में सभी प्लाटून कमांडरों की अगुवाई में सेना के जवान बेहतरीन समन्वय के साथ परेड में भाग लिए. भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को संबोधित कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.
15 अगस्त, 15 बड़ी घोषणाएं
- साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान दिए जाने की घोषणा पहला – छत्तीसगढ़ी एवं अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गये साहित्य के लिये. दूसरा – हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये. तीसरा – हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये यह सम्मान दिया जायेगा.
महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा - छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उत्कृष्ट खिलाड़ी होंगे.
- रेशम और मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन योजना चलाई जाएगी.
- प्रदेश के युवाओं के लिए हर जिला मुख्यालय में फ्री ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी
- स्कूल शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया जाएगा.
- सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी मुफ्त बस की सुविधा मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ी भाषा और स्थानीय बोलियों को पाठ्यक्रम के रूप में सम्मिलित किया जाएगा.
- स्वच्छता दीदी के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी.
- श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री पेंशन सहायता योजना हर महीने 1500 मिलेगी पेंशन
- अंशकालीन सफाई कर्मी और मध्यान भोजन रसोइया के मानदेय में ₹500 की बढ़ोतरी
- प्रदेश के सभी जिलों एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय.
- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों के एकमुश्त संविदा वेतन को ₹25,780 से बढ़ाकर प्रतिमाह ₹32,740 किया गया. मेहमान प्रवक्ताओं के प्रतिमाह अधिकतम भुगतान की सीमा को 13,000 रू से बढ़ाकर ₹15,000 प्रतिमाह किया.
कौन कहां फहराया तिरंगा
बेमेतरा – रविन्द्र चौबे,पंचायत, ग्रामीण विकास और स्कूल शिक्षा मंत्री, दुर्ग -ताम्रध्वज साहू ,गृह एवं लोक निर्माण मंत्री, कबीरधाम-मोहम्मद अकबर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, राजनांदगांव-अमरजीत भगत,खाद्य एवं संस्कृति मंत्री, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-जयसिंह अग्रवाल,राजस्व मंत्री ,बालोद -अनिला भेंड़िया,महिला एवं बाल विकास मंत्री,रायगढ़ -उमेश पटेल,उच्च शिक्षामंत्री,कोण्डागांव- मोहन मरकाम,आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री,सुकमा-कवासी लखमा,उद्योग मंत्री,मुंगेली-गुरू रूद्रकुमार,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री,जांजगीर-चांपा-शिवकुमार डहरिया,नगरीय प्रशासन मंत्री,कोरबा -ज्योत्सना चरणदास महंत, सांसद। दंतेवाड़ा -रेखचंद जैन, संसदीय सचिव, महासमुंद -विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ,संसदीय सचिव , बिलासपुर-रश्मि आशीष सिंह संसदीय, सचिव, कांकेर-शिशुपाल सोरी संसदीय,सचिव,जशपुर – यूडी मिंज,संसदीय सचिव बलौदाबाजार-भाटापारा- चन्द्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव , गरियाबंद-विकास उपाध्याय,संसदीय सचिव, कोरिया -पारसनाथ राजवाड़े ,संसदीय सचिव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ -इन्द्रशाह मण्डावी चौकी, संसदीय सचिव बस्तर-द्वारिकाधीश यादव,संसदीय सचिव ,सूरजपुर -डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अध्यक्ष राज्य योजना आयोग,बलरामपुर -बृहस्पत सिंह विधायक, धमतरी-लक्ष्मी ध्रुव, विधायक, नारायणपुर- चंदन कश्यप विधायक , खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई-संगीता सिन्हा,विधायक, सक्ती- रामकुमार यादव,विधायक , सारंगढ़-बिलाईगढ़ -उत्तरी गनपत जांगड़े ,विधायक और बीजापुर -विक्रम मंडावी,विधायक ध्वजारोहण करेंगे
भारत सरकार के गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से मिली जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 35 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी अशोक जुनेजा ने पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी है.
24 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक
लक्ष्मण केंवट, निरीक्षक, हाल जिला कांकेर, मोहित गर्ग, भापुसे, हाल सेनानी, 19वीं वाहिनी, छसबल, जगदलपुर, पिल्लू राम मण्डावी, उप निरीक्षक, हाल जिला बिलासपुर, जोगीराम पोडियाम, सउनि, हाल जिला कांकेर, हिडमा पोडियाम, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, प्रमोद काडियाम, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, बलराम कश्यप, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, बीज्जूराम मज्जी, आरक्षक, जिला बीजापुर, स्व. बुधराम हपका, आरक्षक, जिला बीजापुर, लक्ष्मीनारायण मरपल्ली, आरक्षक, जिला बीजापुर, मगलू, कुडियाम, आरक्षक, जिला बीजापुर, शेरबहादुर सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक हाल उपुअ ऑपरेशन, जिला जशपुर, छत्रपाल साहू, आरक्षक, जिला बीजापुर, सुरेश जब्बा, सउनि, जिला बीजापुर, सुशील जेट्टी, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, बरदी धरमईया, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, मगलू, कोवासी, आरक्षक, जिला बीजापुर, मुकेश कलमू, आरक्षक, जिला बीजापुर, रमेश पेरे, आरक्षक, जिला बीजापुर, अरूण मरकाम, उप निरीक्षक, हाल जिला रायपुर, मनोज मिश्रा, प्र.आरक्षक हाल जिला कोरबा, लछीन्दर कुरूद, प्र.आरक्षक, जिला बीजापुर, लीलाम्बर भोई, आरक्षक, जिला बीजापुर, अजय बघेल, आरक्षक, जिला बीजापुर.
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक, डीआईजी रेंज, दंतेवाड़ा
10 अफसरों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक
नेहा चंपावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली, सुरजन राम भगत, हाल सेनानी, 22वीं वाहिनी छसबल, कांकेर, भावना पाण्डेय, जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, भिलाई, प्रकाश टोप्पो, उप सेनानी, 15वीं वाहिनी, छसबल, बीजापुर, राजेश कुमार शर्मा, सहायक सेनानी, 9वीं वाहिनी, छसबल, दंतेवाड़ा, टेलोस्फोर मिंज, कंपनी कमाण्डर, 2री वाहिनी, छसबल, सकरी, जिला बिलासपुर, गणपत प्रसाद पाण्डेय, हाल उप निरीक्षक, जिला गौरेल पेन्ड्रा मारवाही, थाक बहादुर सोनी, प्लाटून कमाण्डर, प्रथम वाहिनी, छसबल, भिलाई, वेद कुमार मण्डावी, प्रधान आरक्षक, यातायात, जिला कांकेर, शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक, यातायात, जिला बिलासपुर