मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बिलासपुर में युवाओं से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे. यहां उन्होंने CG PSC को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि परीक्षाओं के कटऑफ जारी किए जाएंगी.
अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है. कटऑफ सूची लिखित परीक्षा के साथ जारी की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने पीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हॉस्टल खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है.
यहां उन्होंने संभाग के 8 जिलों से आए युवाओं को संबोधित किया. इससे पहले जब CM बघेल मंच पर पहुंचे तो पूरा इंडोर स्टेडियम कका अभी जिंदा है के नारों से गूंज उठा. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा जब प्रदेश में भेंट मुलाकात शुरू किया, तभी से मेरे मन में युवाओं के बीच जाने की योजना थी, इसलिए रायपुर के बाद अब बिलासपुर में युवाओं के बीच आया हूं.
मुख्यमंत्री ने यहां एक और घोषणा भी की. उन्होंने वेटरनरी कोर्स करने वाले युवाओं की मांग पर घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मोहल्ला क्लिनिक की तरह पशु औषधालय भी खोल जाएंगे. पशु चिकित्सकों की भर्ती भी होगी.