मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन हैं. कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से CM भूपेश ने मुलाकात की है. छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों का फीडबैक उन्होंने दोनों नेताओं के सामने रखा है. साथ ही मतगणना को लेकर क्या तैयारियां उस पर भी चर्चा हुई है.
कांग्रेस शुरू से ही नई सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है, नई सरकार गठन को लेकर भी चर्चा आज की मीटिंग में हुई है. आपको बता दें कि आज शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बुक लॉन्चिंग का कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री रायपुर लौटेंगे.
मुख्यमंत्री बुपेश बघेल ने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की है. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आज उनके निवास पर मुलाकात हुई. उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव में अथक परिश्रम किया है. उनकी ऊर्जा हमारे लिए प्रेरणादायक है. मैंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के प्रति उन्हें एक बार और आश्वस्त किया.
भूपेश बघेल ने कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश से की भी मुलाकात की. ये मुलाकात जयराम के आवास पर हुई. इस दौरान छत्तीसगढ़ में चुनाव बाद के हालात पर चर्चा हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में क्या माहौल है, कांग्रेस की क्या स्थिति है, इसको लेकर भी बातचीत हुई है.
CM भूपेश बघेल ने दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन से भी सौजन्य भेंट की. माकन को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया था.
दौरे से पहले CM भूपेश बघेल ने कई विधायकों से वन-टू-वन चर्चा की है. सभी 90 विधानसभा सीटों का फीडबैक लिया और ये फीडबैक उन्होंने आलाकमान के सामने रखा है. CM से पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी सभी प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा कर के पूरी रिपोर्ट ली थी.
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान पूरा हुआ है. इसके बाद ये CM का पहला दिल्ली दौरा है. दो दिनों के इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में बेहद चर्चा है. चर्चा ये भी है कि भूपेश बघेल CM फेस को लेकर चल रही अटकलों पर भी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे.