छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी “चलबो गौठान खोलबो पोल’ अभियान चला रही है, जिसके तहत भाजपा नेता गौठानों का निरीक्षण कर रहे हैं. विपक्ष के इस सियासी दांव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा वालों को गौशाला और गौठान में अंतर समझ में नहीं आता है. अब चुनाव आ गया है, तब गौठान जा रहे हैं, उससे पहले नहीं गए थे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा नेता गौठान जा रहे हैं अच्छी बात है किंतु कुछ अच्छे सुझाव देना चाहिए. जिसपर हम भी अमल कर सकें. यदि कुछ कमी या खामियां है, उसमे सुधार सकें.
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि भाजपा वाले 1 दिन गौठान में गए और 13 करोड़ का घोटाला बता दिया, क्योंकि इनकी स्क्रिप्ट पहले से तय थी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, सांसदों की टीम ने छत्तीसगढ़ के गौठानों की तारीफ की है. कई टीमों ने अध्ययन किया है और BJP को भ्रष्टाचार नजर आ रहा है.