बिलासपुर में दो दिन के संकल्प शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेता पहुंचे. बिल्हा में आयोजित शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बस्तर को जलता हुआ छोड़ दिया था. राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बस्तर में नए स्कूल खुल रहे हैं, औद्योगिक विकास हो रहा है. बस्तर का कपड़ा विदेश जा रहा है और आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिया गया है.
इस शिविर में बिल्हा विधानसभा के तीन हजार से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ है, जिन्हें कांग्रेस नेता चुनाव में हर बूथ में जाकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताने और केंद्र सरकार की विफलता को सामने लाने की नसीहत दे रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से उपर उठकर प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करने और प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प दिला रहे हैं. शिविर में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव, विजय जांगिड़ के साथ ही प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद रहे. इस दौरान बूथ कमेटी के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण जरूरी टिप्स भी दिया गया.
शिविर में बूथ प्रबंधन के साथ ही गठित कमेटियों और कामकाज को लेकर बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने अपनी बात रखी. ब्लॉक अध्यक्षों प्रत्येक पोलिंग बूथ से कम से कम 10 सदस्य शिविर में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा गया है. बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र का शिविर व्यापार विहार त्रिवेणी सभा भवन परिसर में दोपहर 2 बजे से आयोजित हुआ.
इन मुद्दों पर प्रशिक्षकों ने रखी बात
- बूथ कमेटियों से पोलिंग बूथ प्रबंधन पर चर्चा की गई. कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को बताया गया कि चुनाव से पहले किस तरह बूथ स्तर पर काम करना है.
- राज्य सरकार की उपलब्धियां, समय-समय पर चलाए जाने वाले संगठनात्मक कामकाज के साथ ही कांग्रेस की नीतियां और कार्यक्रमों पर बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों से बात की गई.
- प्रदेश भाजपा की बीते 15 वर्ष की सरकार के दौरान किए गए भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों का प्रचार प्रसार कर कांग्रेस के पक्ष में बनाएं माहौल.
- केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार एवं जनविरोधी नीतियों पर प्रत्येक बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत कर भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने के टिप्स दिए गए. शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रही भीड़.
मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को भी बुलाया
- प्रत्येक मतदान केंद्र से कम से कम 10 कार्यकर्ता जिसमें बूथ कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल मीडिया समन्वयक, BLA, दो पोलिंग एजेंट और प्रत्येक अनुभाग से एक कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से शामिल हुए.
- युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सेवादल, NSUI और कई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक, विधायक, सांसद के प्रत्याशी व वर्तमान उम्मीदवार. प्रत्येक ब्लॉक, जिले के प्रवक्ता और वक्ता, सोशल मीडिया के पदाधिकारी भी मोजूद रहे.
- विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश, जिला के पदाधिकारी, ब्लॉक, जोन, सेक्टर के अध्यक्ष, प्रभारी और पदाधिकारी, पंचायत, निकाय, मंडी, सहकारी समिति एवं निगम, मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
टिकट वितरण के बाद एकजुटता दिखाने दिलाएंगे संकल्प
- शिवर में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद एकजुटता से प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प दिलाएंगे.
- गुटबाजी से दूर रहने की हिदायत दी जाएगी.
- शिविर परिसर में किसी भी पदाधिकारी के बैनर होर्डिंग्स नहीं होंगे. PCC द्वारा निर्धारित बैनर लगेंगे. शिविर स्थल के बाहर और शहर में बैनर, होर्डिंग्स लगा सकते हैं.
- शिविर स्थल में किसी भी प्रकार की नारेबाजी करना प्रतिबंधित होगा, निर्धारित नारे ही लगाए जाने की अनुमति रहेगी. शिविर की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे रहे कांग्रेस नेता और विधायक शैलेष पांडेय.
पहले दिन यहां हुआ आयोजन
- बिल्हा विधानसभा क्षेत्र- मंडी परिसर बिल्हा
- तखतपुर विधानसभा क्षेत्र- मंडी परिसर तखतपुर
- बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र- व्यापार विहार त्रिवेणी परिसर
कल तीन विधानसभा में होगा शिविर
- कोटा विधानसभा क्षेत्र-कृषि उपज मंडी के पास प्राइवेट स्कूल
- बेलतरा विधानसभा क्षेत्र-स्व बीआर यादव स्टेडियम बहतराई
- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र-कृषि उपज मंडी परिसर जयरामनगर