छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज अपना 60वां जन्मदिन है. जशपुर के बगिया के आदिवासी बच्चों को सीएम ने अपनी बर्थ-डे पार्टी दी. उन्होंने बच्चों के साथ नीचे बैठकर भोजन किया. अपने हाथ से आश्रम के अनुज को गुलाब जामुन खिलाया.
उनके जन्मदिन पर देश भर से लोग उन्हें बधाई भेज रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत प्रदेश के नेता और जनता उन्हें बधाई दी है.
सीएम साय आज दिन भर जनता के बीच रहेंगे. उन्होंने सबसे पहले जशपुर के बगिया में बालक आश्रम स्कूल के बच्चों को न्योता भोज दिया. सीएम ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. अपनी थाली से मिठाई भी अपने बाजू में बैठे बच्चे अनुज और सुमित को बांट दिया. उन्हें कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ना है.
बच्चों ने मुख्यमंत्री साय को कविता के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी. मुख्यमंत्री साय ने बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया. उन्होंने बच्चों को केक खिलाया और उन्हें क्रिकेट किट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल जैसी खेल सामग्री उपहार में दिए. इस मौके पर पद्मश्री जागेश्वर यादव भी मौजूद रहे.
इसके बाद वे निवास बगिया पहुंचे, जहां उनके जन्मदिन के अवसर पर साय की पत्नी कौशल्या देवी साय पेर पघार कर आरती कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
*जानिए क्या है न्योता भोजन*
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ अब बच्चों को ‘न्योता भोजन’ देने की पहल भी की जा रही है. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों में खास मौके पर दानदाता पौष्टिक आहार का दान कर सकते हैं. ताकि बच्चों को और ज्यादा आहार-पोषण मिल सके.
स्कूलों में विद्यार्थियों को भोजन देने के लिए पहले से चलने वाली योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की गाइडलाइन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छत्तीसगढ़ में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का फैसला लिया गया है.
सीएम विष्णुदेव साय बुधवार शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक प्रदेश की जनता से मुलाकात करेंगे. इसके लिए रायपुर के पहुना में तैयारियां की गई हैं. यहां सीएम सीधे प्रदेश की जनता से मुलाकात करेंगे.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. गरीबों और वंचित समुदायों के प्रति उनकी चिंता भी उल्लेखनीय है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
– गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण व सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.
– छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की.
– उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पोस्ट करते हुए लिखा सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी, छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.
– राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री साय को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुमकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें. आपके मार्गदर्शन में प्रदेश सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो.
– पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर साय को बधाई देते हुए लिखा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कुनकुरी विधायक विष्णु देव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके दीर्घायु और सफल जीवन की कामना करता हूं.
– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर सीएम को बधाई संदेश दिया. उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, आप छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में निरंतर समर्पित रहें.