छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा और बिलासपुर में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है. 11 जनवरी से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है. पेंड्रा में सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. सोमवार को नारायणपुर सबसे ठंडा रहा है. यहां रात का पारा 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं जगदलपुर सबसे गर्म रहा यहां अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री रहा.
सरगुजा संभाग में शीतलहर चल रही है. बादल छंटने के बाद यहां फिर ठंड बढ़ेगी. अगले 24 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
इन शहरों में न्यूनतम तापमान
शहर न्यूनतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 16.6 डिग्री +3 डिग्री
रायपुर,माना 15.4 डिग्री +3 डिग्री
बिलासपुर 15.8 डिग्री +4 डिग्री
अंबिकापुर 11.9 डिग्री +3 डिग्री
पेंड्रा 12.0 डिग्री +2 डिग्री
जगदलपुर 14.6 डिग्री +1 डिग्री
दुर्ग 14.4 डिग्री +1 डिग्री
राजनांदगांव 14.4डिग्री +1 डिग्री
सोमवार को जिले में दिन भर बादल छाया रहा. हालांकि, दोपहर के समय धूप निकली रही. जिसके बाद लोग ठंड में धूप का मजा लेते रहे. यहां अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.
दुर्ग जिले में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है. दिन के समय जहां गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं रात में ठंड बढ़ रही है. हफ्तेभर तक तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया.
राजनांदगांव में मौसम साफ है लेकिन सुबह हल्की धुंध देखने को मिली. कोहरे के प्रभाव से हवा में नमी बनी हुई है. ठंड के कारण लोगों को सुबह के वक्त अलाव का सहारा लेते देखा गया. जिले में रात का तापमान 14.4 डिग्री रहा.
शहरों का अधिकतम तापमान
- सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा.
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
- बिलासपुर में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रहा.
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री.
- अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया.