भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल के घर के सामने कांग्रेसी पार्षद आदित्य सिंह ने एक युवक की पिटाई कर दी. इसका विडियो सामने आया है. सेक्टर-5 महापौर नीरज पाल के घर के सामने एक निजी न्यूज चैनल का डिबेट शो था.
कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस की तरफ से ईश्वर उपाध्याय और जहीर खान सवाल जवाब कर रहे थे. कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्ष, महापौर और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्षद मौजूद थे. विकास कामों को लेकर युवक के सवाल से कांग्रेसी बौखला गए और हाथापाई की नौबत आ गई.
एक युवक ने भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर से पूछा कि आपकी सरकार ने 16% SC आरक्षण देने का वादा किया था, जो नहीं मिला. कांग्रेस सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है. इसी दौरान एक मुस्लिम लड़के ने कहा कि आपने हमें कब्रिस्तान देने का वादा किया था, 5 साल हो गए कुछ नहीं मिला. सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते है. यह सुनते ही कांग्रेसी आक्रोशित हो गए. इतने में वॉर्ड 7 के कांग्रेस पार्षद और MIC मेंबर आदित्य सिंह ने युवक के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. भाजपा का आरोप है कि वह लड़का सतनामी समाज का था और इस तरह लड़के को मारना पूरे समाज की तौहीन है.
भाजपा के पार्षद पीयूष मिश्रा के मुताबिक जिस कार्यक्रम में ये हुआ है वहां राजनीतिक दलों को तर्क वितर्क करने के लिए बुलाया गया था. वहां सामाजिक, राजनीतिक, और वरिष्ठ लोग मौजूद थे. ऐसे में सरकार से सवाल पूछने पर कांग्रेसी पार्षद आदित्य सिंह का मारपीट करना गलत है. सरकार और स्थानीय विधायक के संरक्षण में शहर में गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई है. शहर में आए दिन कांग्रेसी गुंडे झगड़ा कर रहे हैं. पहले एक उद्योगपति को बेरहमी से मारा और अब एक सतनामी समाज के लड़के को मारा गया.
कांग्रेसी पार्षद आदित्य सिंह ने बताया कि डिबेट के दौरान एक कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी बोल रहे थे. इसी दौरान जोगी कांग्रेस के ईश्वर उपाध्याय वहां हॉट टॉक करने लगे. वहां एक लड़का था उसने शोर मचाना शुरू किया और कहा कि अपने नेता जहीर भइया के बारे में नहीं सुनेंगे. मैं सिर्फ विवाद को शांत कराने पहुंचा था. उन लोगों ने खुद मेरी कॉलर पकड़ ली थी. भाजपाई वीडियो को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.