रायपुर में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं. 12 अक्टूबर को दिल्ली में CEC की बैठक में प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जाएगा. CEC से ही तय होगा कि पहले कितने लोगों का नाम जारी किया जाएगा.
डिप्टी CM TS सिंहदेव के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए है. नामों को स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखेंगे. राजीव भवन में मंगलवार देर रात तक ऑनलाइन चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक.
इससे पहले चुनाव समिति की बैठक में सैलजा ने कहा कि सूची फाइनल केंद्रीय चुनाव समिति ही करता है. वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे, वह उनके ऊपर डिपेंड करता है. फाइनल लिस्ट CEC से जारी होगी. जब उनकी मुहर लगेगी तब कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी.
विधायकों के टिकट काटे जाने के अटकलों पर सैलजा ने कहा कि, कुछ फेरबदल होता है, वह स्वाभाविक है. हमेशा हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है. वह अलग-अलग कारण होते हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सूची को लेकर BJP को चिंता है, बेसब्री नहीं.
PCC कार्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी CM सिंहदेव और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद थे. इससे पहले रविवार को भी समिति की बैठक हुई थी. जो करीब 5 घंटे चली थी. हालांकि अभी तक एक भी लिस्ट कांग्रेस ने जारी नहीं की है.
सूची जारी करने से पहले कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है. इससे पहले 8 अक्टूबर को भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जो करीब 5 घंटे तक चली. बैठक खत्म होने के बाद सभी नेता कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली चले गए थे.
रविवार की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि – सभी नामों पर चर्चा हुई है. ब्लॉक से जो आवेदन आए हैं, सर्वे में जो नाम आए हैं और जो नेताओं के रिकमेंडेशन हैं, सब पर चर्चा हुई है. स्क्रीनिंग कमेटी और प्रदेश चुनाव समिति की बैठकें हुई हैं. टिकट पर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद ही फैसला होगा.
कांग्रेस में आवेदन प्रक्रिया के बाद 2 हजार से ज्यादा दावेदारों के आवेदनों को छांटकर करीब 300 लोगों की सूची तैयार की गई थी. इसके बाद बैठकों का दौर चला, जिसमें अब तक 65 सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं, बाकी 25 नामों पर रविवार को हुई बैठक में चर्चा हुई. अब तक कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की 6 से ज्यादा बार बैठकें हो चुकी हैं.