छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के आवास पर हुई. बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, खरसिया विधायक उमेश पटेल सहित तमाम विधायक मौजूद रहे. भूपेश बघेल ने बैठक के बाद कहा कि सदन में किसान आत्महत्या का मुद्दा उठाया जाएगा.
बैठक में शामिल कांग्रेस के सभी 35 विधायकों का नेता प्रतिपक्ष से परिचय हुआ. इसके बाद शीतकालीन सत्र में विपक्ष की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. सभी विधायकों ने बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के साथ डिनर भी किया.
विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, आज नेता प्रतिपक्ष के रूप में मेरा पहला दिन था. नए विधायकों को पूर्व सदस्यों का भी आशीर्वाद मिला है. हम लोगों ने हार की समीक्षा भी की, सब आश्चर्य चकित हैं कि हार कैसे हुई. सरकार चले जाने का दर्द है लेकिन मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. शीतकालीन सत्र का दो दिन और है इसमें जनहित के मुद्दों को उठाएंगे.
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनी है. राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर विस्तार से चर्चा हुई है. नारायणपुर में किसान आत्महत्या के मामले को भी उठाया जाएगा. राज्यपाल का अभिभाषण किन बिंदुओं को रखा गया है उस आधार पर भी चर्चा होगी.
2023 विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. बाकी 21 में आधे से ज्यादा दूसरी बार विधायक बने हैं. ये सभी विधायकों से बतौर नेता प्रतिपक्ष महंत पहली बार एक साथ मिलेंगे.
16 दिसंबर को ही चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. वे सक्ती विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. कांग्रेस हाईकमान ने उनके साथ ही दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है.
विधानसभा का शीत सत्र भी मंगलवार से शुरू हो गया है. ये 21 दिसंबर तक चलेगा. नई सरकार बनाने के बाद यह पहला विधानसभा सत्र है. तीन दिन के इस सत्र में शपथ ग्रहण समेत राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. कांग्रेस को इस बार 35 विधानसभा सीटों में जीत हासिल हुई है. वहीं भाजपा ने 54 सीट पर जीत दर्ज की.
विधानसभा सत्र के आज दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. कल 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. शासकीय काम किए जाएंगे. इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है.
डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा था कि 18 लाख गरीबों को आवास देने की बात मुख्यमंत्री ने की है, सबसे पहला काम सरकार की ओर किया गया है. अब इसके लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है. सबसे पहले अनुपूरक बजट की आवश्यकता है. इसके अलावा आगे बहुत योजनाएं हैं, जिन पर जल्द ही अगली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा.