प्रदेश में ED की कार्रवाई को अब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान से जोड़ दिया है. कांग्रेस ने प्रदेश भर में पहले ED और BJP के खिलाफ मैदानी स्तर पर प्रदर्शन करके विरोध जताया. इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर कैंपेन शुरू किया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के खिलाफ BJP का षड़यंत्र शीर्षक से एक दर्जन पोस्टर जारी किए हैं. इसमें बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत को मुख्यमंत्री पद पर देखकर भाजपा बेचैन हो गई है. इस बीच, BJP ने भी कांग्रेस को घेरने के लिए सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन को भाजपा मंडल स्तर तक पहुंचाने जा रही है. गौरतलब है कि ED प्रदेश में कोयला परिवहन घोटाला और शराब घोटाले की जांच कर रही है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया कि शराब कारोबारी ने न्यायालय में कहा कि उस पर मुख्यमंत्री का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है, यह मोदी सरकार के बड़े षडयंत्र को उजागर करता है. एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का यह षडयंत्र मोदी सरकार का अलोकतांत्रिक चेहरा बेनकाब कर रहा है. कांग्रेस ने पोस्टर जारी करके कहा कि BJP-ED के षड़यंत्र को हम सब जानते हैं, भ्रष्टाचारी भाजपा को हम सब मिलकर सबक सिखाएंगे.
एक पोस्टर में लिखा कि भूपेश जी आगे बढ़ो, ED-BJP के गठबंधन को हम पानी पिला देंगे. ईडीगिरी नहीं चलेगी, कका को बदनाम करने की कोशिश कामयाब नहीं होने वाली है. एक पोस्टर में लिखा है, शर्म करो भाजपा वालों, एक छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री देखकर कब तक जलोगे. कांग्रेस ने BJP-ED नेक्सस हैशटैग से इंटरनेट मीडिया पर कैंपेन चलाया है, जिसमें अब तक सैकड़ों ट्वीट हो चुके हैं.