छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 5 नए मामले मिले हैं. दुर्ग में 4 और रायपुर में 1 कोविड पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 2,196 लोगों की जांच की थी. इससे पहले सोमवार को जांच में एक केस मिला था. वर्तमान में प्रदेश में 14 एक्टिव केस हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.23% है.
कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी हेल्थ सेंटर में कोविड की जांच शुरू कर दी है. कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से सभी कलेक्टर और CMHO को भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
इन जिलाें में एक्टिव केस
जिला कोरोना पॉजिटिव केस
रायपुर 05
दुर्ग 07
बिलासपुर 01
कांकेर 01
लक्षण दिखे तो यहां करवाए जांच
सर्दी खांसी बुखार या कोरोना से संबंधित कुछ लक्षण नजर आते हैं, तो अपने नजदीकी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी हेल्थ सेंटर में कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है.
नए वैरिएंट को लेकर ICMR की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने सतर्क रहने को कहा है. न्यूज एजेंसी ANI से उन्होंने कहा- हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारे पास JN.1 का कोई डेटा नहीं है, जिससे पता चल सके कि यह वैरिएंट खतरनाक है या नहीं.