छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 में से 25 विधानसभा सीटों पर CPI अपने प्रत्याशी उतारेगी. CPI ने आज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
कोंटा विधानसभा से मनीष कुंजाम चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है. इस सीट से कवासी लखमा विधायक हैं, जो सरकार में मंत्री के पद पर भी हैं. CPI के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पंडा ने सूची जारी की है.
जानिए किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
कोंटा- मनीष कुंजाम
नारायणपुर – फूलसिंह कचलाम
कोंडागांव – जयराम नेताम
चित्रकोट – रामुराम मौर्य
बीजापुर – पी.लक्ष्मी नारायण
दंतेवाड़ा – भीमसेन मंडावी
केशकाल – दिनेश मरकाम