मेहमान बनकर घर आए महिला-पुरुष ने 14 वर्षीय किशोरी को रेलवे स्टेशन में नशीली चाय पिलाकर अपहरण कर लिया. स्वजन ने आसपास पतासाजी किया, लेकिन किशोरी के बारे में पता नहीं चला. स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
कोनी थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वजन ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले शिवानी नाम की लड़की व सूरज नाम के युवक के साथ के घर पहुंचा. तीनों दो दिन तक रहे. इस बीच सूरज नाबालिग को लेकर उसके मामा गांव चला गया. प्रवीण व शिवानी घर पर ही रहे. प्रवीण ने नाबालिग के घरवालों को बताया कि उसके भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई है. उसके पास फोन आया है. उसे सुबह जाना पड़ेगा.
दो-तीन दिनों के बाद वह सूरज को लेने फिर आएगा. बिलासपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए ऑटो करने के लिए कहा. नाबालिग के दादा ने गांव से ऑटो बुक किया. प्रवीण के साथ साथ शिवानी ने नाबालिग की 14 साल की बहन से कहा कि वह भी उनके साथ रेलवे स्टेशन तक चले. वह तैयार हो गई तो नाबालिग का दादा उसे लेकर दोनों के साथ ऑटो से बिलासपुर रेलवे स्टेशन आया.
यहां प्रवीण व शिवानी ने दादा व पोती को चाय पिलाई. चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए. इस बीच दादा को होश आया तो उसकी 14 साल की पोती गायब थी और प्रवीण व शिवानी भी नहीं थे. दादा ने इसकी सूचना घरवालों को दी फिर सभी वहां जुटे और तोरवा थाने गए. तोरवा पुलिस ने दोनों के साथ आए सूरज को बुलाकर पूछताछ की. सूरज ने बताया कि प्रवीण चौधरी आपराधिक किस्म का आदमी है. उसे वह ड्रग्स व नशीली दवाएं देता था. इससे सुनने समझने की शक्ति खत्म हो जाती थी. इसके बाद 11 अगस्त को प्रवीण ने गायब लड़की के पिता को फोन कर कहा कि उसकी बेटी उसके साथ है और वह उसे लेकर छोड़ने रायपुर आ रहा है.