भिलाई से रायपुर के बीच नेशनल हाईवे 53 पर बन रहा डबरापारा फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है. रविवार 25 फरवरी को ट्रैफिक पुलिस और निर्माण एजेंसी के इंजीनियर्स की निगरानी में ब्रिज का एक घंटे का ट्रायल किया गया. ट्रायल में सबकुछ ठीक रहा. एक मार्च से भिलाई से रायपुर की तरफ जाने वाली लेन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.
ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने बताया कि ब्रिज की लोड टेस्टिंग हो चुकी है. यह ब्रिज डबरापारा रेलवे ओवर ब्रिज के पैरलल बनाया है. इससे वहां पर हल्का से कर्व दिख रहा है. रविवार दोपहर 12 बजे भिलाई से रायपुर की ओर जाने वाले ब्रिज की लेन को एक घंटे के लिए ट्रायल के तौर पर खोला गया है.
इस दौरान टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम यह देखेगी कि आवागमन में गाड़ियों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है या गाड़ियां अधिक उछाल तो नहीं मार रही हैं. अगर किसी को कमी दिखी, तो टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद से उसमें सुधार किया जाएगा. अगर सबकुछ सही रहा, तो एक मार्च से इस लेन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.
मीडिया की टीम ने भी अपनी गाड़ी से ब्रिज का ट्रायल किया. जाते समय 40-50 की रफ्तार में गाड़ी सही तरीके से गई, लेकिन जब आते समय 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी निकाली गई, तो रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर कार उछाल मार रही थी.
इसलिए ट्रैफिक पुलिस को या तो यहां स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाना होगा या फिर यहां अधिक RCC या डामर डालकर उस कर्व को बराबर करना होगा. फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी रॉयल इन्फ्रा कंपनी लिमिटेड के इंजीनियर अंकित रंजन का कहना है कि ब्रिज को ड्रॉइंग डिजाइन के मुताबिक बनाया गया है. जब NH इसमें सुधार की बात कहेगा, तो उसके मुताबिक सुधार किया जाएगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने साल 2018 में दुर्ग जिले में कुम्हारी से लेकर भिलाई तक 4 फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति दी थी. फरवरी 2019 में इन ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ. इसे फरवरी 2021 में पूरा हो जाना था, लेकिन 3 साल पूरे होने के बाद फरवरी 2024 में डबरा पारा ब्रिज का निर्माण पूरा हो सका है.
इसमें अभी कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज का भी एक तरफ का स्लैब का काम बाकी है. पावर हाउस और सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज पूरी तरह से शुरू हो चुका है.
रायपुर से भिलाई के बीच रोजाना 50 हजार से अधिक लोग गाड़ियों से आना-जाना करते हैं. इसके चलते डबरापारा ब्रिज के नीचे हर समय लंबा जाम लगा रहता है. ब्रिज के शुरू होने से लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी. इतना ही नहीं रायपुर से भिलाई के बीच का सफर 45 मिनट की जगह मात्र 30 मिनट में पूरा हो जाएगा.
सुपेला फ्लाई ओवर
- 1569 मीटर लंबाई
- 87.20 करोड़ लागत
- 2022 जून तक होना था पूरा
- 2023 में पूरा हुआ
कुम्हारी फ्लाई ओवर
- 800 मीटर लंबाई
- 49.26 करोड़ लागत
- 2021 नवंबर में होना था काम पूरा
- अब तक अधूरा है.
पावर हाउस फ्लाई
- 550 मीटर लंबाई
- 85.35 करोड़ लागत
- 2022 सितंबर में काम पूरा होना है
- 2023 में पूरा हुआ
डबरापारा फ्लाई ओवर
- 580 मीटर लंबाई
- 55.19 करोड़ लागत
- 2022 दिसंबर में काम पूरा होना है
- अब तक अधूरा है.