छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को ढेर किया है. दोनों के शवों को बरामद कर जवान जिला मुख्यालय पहुंचे हैं. मौके से 2 भरमार बंदूक समेत विस्फोटक सामान बरामद किया गया है.
मृत महिला नक्सली की शिनाख्त डोडी लक्खे के रूप में हुई है. यह नक्सलियों की ACM कैडर की थी. डोडी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 की सदस्य थी. इस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इसके अलावा एक पुरुष नक्सली की शिनाख्त लच्छू के रूप में हुई है. यह नक्सलियों की जनताना सरकार अध्यक्ष के पद था. इस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरंगेल और गमपुर के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा से DRG और CRPF के जवानों को 2 दिन पहले मौके के लिए निकाला गया था. वहीं 19 मार्च को जवान जब नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे, तो वहां नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.
इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. करीब 25 से 30 मिनट तक फायरिंग हुई. फायरिंग रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें दोनों नक्सलियों के शवों को बरामद किया गया. मौके से नक्सलियों का सामान भी बरामद हुआ है.
दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने बताया कि DSP राहुल उइके के नेतृत्व में जवानों को ऑपरेशन पर निकाला गया था. 2 नक्सलियों को ढेर किया गया. दोनों कई घटनाओं में शामिल थे. कुछ नक्सली भी घायल हैं, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर चले गए हैं.