दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट की घटना में शामिल 8 और नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. ये सभी नक्सली जनमिलिशिया के सदस्य हैं. बड़े लीडरों के कहने पर प्लानिंग के तहत IED प्लांट कर जवानों से भरे एक वाहन को ब्लास्ट कर उड़ाए थे. जिसमें 10 जवानों और एक वाहन चालक की जान गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 17 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
कुछ दिन पहले पुलिस ने मामले में शामिल 9 नक्सलियों को पकड़ा था. उनसे पूछताछ की गई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि, हमले में पेड़का के रहने वाले मासा कवासी, कोसा मंडावी, अर्जुन कुंजाम, देवा माड़वी, गंगा माड़वी, मुया कोवासी समेत एक नाबालिग भी शामिल था. ये सभी गांव में ही रहकर नक्सलियों के लिए काम किया करते थे. सभी मिलिशिया सदस्य थे. गिरफ्तार नक्सलियों के बताए अनुसार पुलिस फोर्स गांव पहुंची.
फिर एक-एक नक्सलियों को उनके घर और गांव के अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया. सभी से पूछताछ की गई. जिन्होंने अपना जुर्म कबूला और नक्सल संगठन के लिए काम करना बताया. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि, बड़े नक्सली लीडर उन्हें IED प्लांट करने बोले थे. घटना वाले दिन सुबह से ही मौके पर मौजूद थे. ये पता चला था कि DRG जवान इसी रास्ते आएंगे और जाएंगे और हम मौके की ताक में थे. जैसे ही फोर्स की गाड़ी पहुंची तो IED ब्लास्ट कर दिए.
दंतेवाड़ा SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है. अब तक 17 को पकड़ा गया है, इनमें 4 नाबालिग शामिल हैं. पुलिस अब भी इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में शामिल और नक्सलियों को जल्द ही पकड़ा जाएग.