छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में NMDC के SP-3 स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान धंस गई है. हादसे में पोकलेन मशीन और 4 से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं. इनमें 3 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.
दरअसल, जिले के किरंदुल शहर के नजदीक ही NMDC का SP-3 नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है. यहां चट्टान और मिट्टी काटने के लिए हर दिन सैकड़ों मशीनें और मजदूर काम पर लगे रहते हैं. मंगलवार को भी पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और चट्टान को काटा जा रहा था.
काम करने के दौरान करीब 3 से 4 बजे के बीच चट्टान धंस गई. जिससे पूरा मलबा नीचे मौजूद मजदूर और पोकलेन पर आ गिरा. हादसे में 6 मजदूर चपेट में आए थे. इनमें से 2 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन उन्हें भी चोट आई है.
ASP आरके बर्मन ने बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जो 2 मजदूर किसी तरह वहां से निकले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और 3 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि एक और मजदूर मलबे में दबा है जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है.