छत्तीसगढ़ के किसान बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बिजली कटौती की समस्या को लेकर धरने पर बैठे हैं. बिजली आपूर्ति में रुकावट को लेकर 50 गांव के किसान एकत्रित हुए हैं. बताया जा रहा है कि किसान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर अपनी मांग रखेगे.
किसानों ने बताया कि वह बेमेतरा जिले के 25 गांवों के किसान एकत्रित होकर आए हैं. किसानों ने बताया कि सब स्टेशन नांद घाट, टेमरी, मारो, कुरा के अन्तर्गत आने वाले सभी गांव प्रभावित हैं. यहां 18 घंटे बिजली की कटौती हो रही है.
किसानों ने बताया कि अटल ज्योति के तहत बिजली सप्लाई की जाती है, जो पिछले 2 महीने से प्रभावित है. इसके कारण किसानों के खेत सूख गए हैं. फसल सूखने के कगार पर है, जिससे किसान बुरी तरह कर्ज पर डूब कर मर जाएगा.
किसान नेता मुरारी मिश्रा ने बताया कि अटल ज्योति योजना के तहत जो 2 घंटे की बिजली मिल रही है. उसमें भी बोल्टेज डाउन रहता है. उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिले के डिविजनल इंजीनियरिंग भटनागर की उदासीनता और संवादहीनता के कारण किसान दुखी हैं. उन्हें बेमेतरा जिले से हटाने की मांग कर रहे हैं. किसानों को पानी नहीं मिलने से हताश हैं.
किसान सुबह 9 बजे अपने-अपने गांव से निकलकर 1 बजे रायपुर पहुंचे. पुलिस ने घनेली के पास गाड़ी रोक दी थी, जिसके बाद वे पैदल बीटीआई मैदान पहुंचे और 4 बजे से भारत माता चौक पर बैठे हुए हैं. हालांकि किसानों के आने के बाद पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंचा हुआ है.