दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के 4 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. पॉजिटिव मिले मरीजों में 3 मरीज भिलाई टाउनशिप और एक पटरी के पार का है. दो की हालत गंभीर होने से उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों चल रहा है. वहीं दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के टाउनशिप में तीनों मरीज सेक्टर 2 और सड़क नंबर 4 में पाए गए हैं. जांच करने पर यहां के रहने वाले राजीव, सुयश साहू व उनकी मां पूजा साहू की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है. इससे साफ है कि सेक्टर 2 सहित पूरे टाउनशिप में डेंगू फैलाने वाले मच्छर का खतरा बना हुआ है.
मच्छरों से राहत देने के लिए निगम और बीएसपी ने मिलकर फॉगिंग कराने और दवा छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया है. टीम लोगों के घरों में जाकर कूलर के पानी को भी निकलवा रही है. जमा पानी में दवा का छिड़काव कर रही है. इधर भिलाई निगम के पटरी पार क्षेत्र में शांतिनगर वार्ड 14, सड़क 28 निवासी सुमीत कर्मकार (25 वर्ष) की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. चारों मरीजों में दो की हालत ठीक है. वहीं पूजा साहू और सुमीत कर्मकार की हालत खराब है. इसके चलते उनका स्पर्श अस्पताल में उपचार चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुमीत कर्मकार मुंबई में रहते हैं. स्पर्श हॉस्पिटल में उनका उपचार किया जा रहा है. वो कुछ दिन पहले ही मुंबई से यहां आए हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वो मुंबई से ही डेंगू प्रभावित होकर आए हैं. वहीं क्वार्टर नंबर 19 /ए, सड़क 4, सेक्टर 2 निवासी राजीव (14 वर्ष) को कई दिनों से बुखार आ रहा था. बुखार ठीक नहीं होने पर उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहां पर जांच होने पर उनकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है.
क्वार्टर नंबर 21/बी, सड़क 4, सेक्टर 2 निवासी सुयश साहू (3 वर्ष) को भी डेंगू हुआ था. उनका उपचार रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल भिलाई में चल रहा था. फिलहाल स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं सुयश की मां पूजा साहू (26 वर्ष) को भी बुखार आने पर बीएम शाह हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इलाज के बाद वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया है.