रामायण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे धमतरी विधायक के खिलाफ गांव के कुछ उपद्रवी युवकों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इससे वहां पर माहौल खराब हो गया. विधायक ने युवकों को नम्रतापूर्वक समझाया, लेकिन युवक नहीं मानें.
दूसरे दिन विधायक के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करने वाले सात युवकों के खिलाफ नामजद कुरूद थाने में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले में सात युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है, ताकि युवक भविष्य में ऐसा करने से बचें.
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 फरवरी की रात धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिजनापुरी में आयोजित राज्य स्तरीय त्रि-दिवसीय भव्य संगीतमय मानसगान कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू थे. कार्यक्रम में विधायक शामिल हुए.
ग्रामीणों को संबोधित करके मानसगान की जानकारी दिए. वहीं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर यहां पेयजल संकट को लेकर CM को चिट्टी लिखने आश्वासन दिया और गांव के विकास के लिए CC रोड की घोषणा भी की है.
समापन कार्यक्रम निबटाकर विधायक ओंकार साहू व उनके साथ पहुंचे लोग वापस लौटने मंच से उतरकर जा रहे थे, तभी गांव के कुछ उपद्रवी तत्व के युवकों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इससे वहां पर माहौल खराब हो गया. विधायक श्री साहू ने इन युवकों को समझाईश दिए, लेकिन वे नहीं मानें और नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे.
इस बीच विधायक व उनके समर्थक वहां से चले गए. घटना के दूसरे दिन विधायक के खिलाफ नारेबाजी व अभद्रता की शिकायत कुरूद थाने में विधायक ओंकार साहू ने युवकों के नाम सहित लिखित में दर्ज कराई है. उनके शिकायत पर कुरूद पुलिस ने सात युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करके जांच में जुट गई है.
धमतरी विधायक ओंकार साहू ने बताया कि गांव के कुछ उपद्रवी युवकों ने साजिश के तहत प्रदर्शन किया है. उन्होंने युवकों को समझाईश दिए, लेकिन नहीं मानें. घटना की शिकायत कुरूद थाने में दर्ज कराई गई है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो. ग्रामीणों की किसी तरह गलती नहीं है.
कुछ युवकों ने उनके पास कि्रकेट आयोजन के लिए चंदा की मांग की थी. इस संबंध में कुछ बातों को लेकर हुई गलतफहमी को लेकर युवकों ने यह कदम उठाया है, जो उचित नहीं है. जबकि वे चाहते हैं कि इस गांव का विकास हो.
उन्होंने सीसी रोड की घोषणा भी की है. पेयजल से निबटने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दूसरे गांव से पेयजल उपलब्ध कराने कोशिश में जुटे हुए है, ताकि ग्रामीणों को किसी तरह परेशानी न हो.