NH और PWD विभाग ने बेसिक लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस NH पेट्रोलिंग के लिए दी है. एंबुलेंस 24 घंटे अलर्ट मोड पर कुम्हारी टोल प्लाजा पर खड़ी रहेगी. इससे सड़क दुर्घटना में घायल को तत्काल मदद दी जा सकेगी. एंबुलेंस से कुम्हारी से 20 किमी रायपुर की ओर और 20 किमी दुर्ग की ओर के क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने पर मदद दी जा सकेगी.
ट्रैफिक DSP दुर्ग सतीश ठाकुर ने बताया कि 11 अगस्त को NH PWD विभाग ने बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस दी गई है. यह एंबुलेंस हाईवे में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए 24 घंटे तैनात रहेगी. एम्बुलेंस में ही घायल को बेसिक सपोर्ट, फर्स्ट एड, स्ट्रेचर, जीपीएस और अन्य मेडिकल सुविधाएं दी जा सकेंगी.
NH में दुर्ग या रायपुर की तरफ 20 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी दुर्घटना होती है तो उसके लिए हाईवे एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1033 या फिर 7677459233 पर कॉल करना होगा.
अभी तक सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग, डायल 112 और 108 एम्बुलेंस बुलाई जाती थी. कई बार ये एंबुलेंस दूसरे केस में बिजी होने पर समय पर इसकी सुविधा नहीं मिल पाती थी. इससे मरीजों की जान भी चली जाती थी. अब नई एम्बुलेंस मिल जाने से तत्काल घायल को इलाज के लिए ले जाया जा सकेगा.