मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगे स्मार्ट टीवी में अचानक अश्लील वीडियो चला दिया गया. पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी और 200 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच के बाद आरोपी ट्रस्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी की शाम 5:40 बजे मां बम्लेश्वरी के ऊपर वाले मंदिर कार्यालय में लगे स्मार्ट टीवी में अश्लील वीडियो चलने लगा. श्रद्धालुओं की नाराजगी के बीच मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी एक्टिव किया. पता चला कि स्मार्ट टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने पर यह वीडियो चली है. पुलिस ने CCTV खंगाले और आसपास एक्टिव नंबरों की जांच की, जो घटना के वक्त एक्टिव थे.
पुलिस ने इन स्मार्ट टीवी के रायपुर स्थित ऑपरेटर से भी पूरी जानकारी ली. जांच के दौरान CCTV कैमरे में ट्रस्ट कर्मचारी रवि चन्द्रिकापुरे ऊपर मंदिर में लगे टीवी के पास संदिग्ध अवस्था में दिखा. उसे पकड़कर पूछताछ की गई.
पुलिस पूछताछ में आरोपी कर्मचारी ने बताया कि स्क्रीन कास्ट के जरिए फोन को स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर लिया. फिर फोन में चल रहे अश्लील वीडियो प्रसारित कर दिया. कर्मचारी के खिलाफ सबूत मिलने और कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.