प्रदेश में उत्तर से आ रही शुष्क हवाओं ने रात में ठंड बढ़ा दी है. दो दिन में ही न्यूनतम तापमान ज्यादातर जिलों में 3 डिग्री तक कम हो गया है. रायपुर में भी 2 दिन पहले तक न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से ज्यादा था. अभी रायपुर में तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी 1-2 दिन मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं. यानी तापमान में न तो ज्यादा कमी होगी और न ही बढ़ोत्तरी. माैसम विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मौसम खुलने के बाद से ही हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ है. अभी उत्तर से शुष्क हवाएं आ रही हैं. इसी के असर से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके ठंड पड़ रही है.
अंबिकापुर में तापमान लगातार कम हो रहा है. रविवार को अंबिकापुर में रात का तापमान 9.8 डिग्री के आसपास था सोमवार को तापमान कम होकर 8.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. पेंड्रारोड में भी ठिठुराने वाली ठंड पड़ रही है. यहां तापमान 11.2 डिग्री तक पहुंच गया है. दुर्ग और बिलासपुर के कई इलाकों में तापमान 14 डिग्री के करीब पहुंचने से रात में खासी ठंड महसूस हो रही है रायपुर में सोमवार को दिन का तापमान 28 डिग्री पहुंचा है लेकिन ये अभी भी सामान्य से 1 डिग्री कम है.