छत्तीसगढ़ में साय सरकार के पहले बजट में दुर्ग संभाग को कई बड़ी सौगातें मिली हैं. इसमें दुर्ग में इंटरप्रोन्योरशिप सेंटर खोलने का प्रावधान है. डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मां को शक्तिपीठ और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर खोला जाएगा.
इसके साथ ही भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा. दुर्ग में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना की जाएगी. दुर्ग जिले में राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार के अतिरिक्त न्यायालयों की स्थापना की जाएगी.
दुर्ग जिले के निकुम में आयुर्वेद औषधालय खोले जाएंगे. इसके साथ ही ‘सेंटर ऑफ एंटरप्रन्योरशिप’ स्थापित किया जायेगा. स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए इन्यूबेशन सेंटर की स्थापना और BPO और KPO को आकर्षित करने के लिए IT पार्क की स्थापना की जाएगी. दुर्ग के भिलाई में नगरों को ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित करने की कार्य योजना तैयार की जाएगी.
इसके साथ ही कबीरधाम में संचालित आवासीय विद्यालयों के लिए प्रावधान किया गया है. विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विद्यार्थियों के लिए प्रावधान किया गया है. साइबर क्राइम के प्रकरणों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए कबीरधाम जिले में नए साइबर पुलिस थानों की स्थापना के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
सीमावर्ती जिलों से मानव तस्करी के प्रकरणों में पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कबीरधाम जिले में नवीन महिला थाने की स्थापना की जाएगी. कबीरधाम और छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थान के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
कबीरधाम जिले के पिपरिया में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है. विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विद्यार्थियों के लिए कबीरधाम में संचालित आवासीय विद्यालयों के लिए भी प्रावधान किया गया है. भवन विहीन छात्रावास/आश्रमों के भवन निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है.
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालयों की स्थापना की जाएगी. राजनांदगांव जिले के ग्राम किरगी में हेचरी की स्थापना की जाएगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला बजट 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का पेश किया. यह पूर्ववर्ती भूपेश सरकार से 22 फीसदी अधिक है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यह बजट ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस्ड है.
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि GYAN के माध्यम से गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी से आर्थिक विकास होगा. सरकार ने 5 सालों में GDP को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने यानी दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 10 पिलर्स निर्धारित किए गए हैं.