दुर्ग जिला प्रशासन ने दुर्ग शहर से लेकर कुम्हारी तक के पूरे शहरी क्षेत्र को ग्रीन जोन बनाया है. इसके लिए शहर से लेकर गांवों तक में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है. यहां लोगों और जिला प्रशासन की मदद से बोगनवेलिया, कनेर और चंपा आदि के एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे.
कलेक्टर दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने सभी विभागों और लोगों की मदद से पौधरोपण अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 90,729 से भी अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ 52950 पौधे नगर निगमों द्वारा कॉलोनी, परिसर, घर और चौक चौराहों में रोपे जाएंगे.
नगर निगम भिलाई को 16671 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें उनके द्वारा अब तक 6447 पौधे लगाये जा चुके हैं. मेन रोड में 4698 पौधे गुलमोहर, कचनार, पेट्राफार्म के लगाए गए हैं और मार्केट में टिकोमा, मधुकामिनी, गुढ़हल, पाम, चांदनी एवं बादाम के 4154 पौधे लगाए गए हैं. 4 कॉलोनी में 880 पौधे गुलमोहर, कचनार, पेट्राफार्म के लगाए गए हैं. 150 पार्कों में 2035 पौधे गुलमोहर, बादाम, टिकोमा, अमलतास पाम के लगाए गए हैं. सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में कोनोकारपस, बोगेनवेलिया के 2669 पौधे लगाए गए हैं.
दुर्ग नगर निगम को 23595 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. उनके द्वारा 16550 पौधे लगाये जा चुके हैं. इसमें मेन रोड में 2350 पौधे कदम, बादाम, बोगनविलिया, कनेर, यूफोरबिया, मौलश्री, कोनोकारपस, टिकोमा, जामून आंवला, नीम, गुलमोहर लगाए जा रहे हैं. इसी प्रकार मार्केट में 900 पौधे कोनोकारपस, यूफोरबिया, एलोवेरा, साईकस, क्रोटोन, बोगनवेलिया, मौलश्री, नीम, कदम, बादाम, गुलमोहर लगाए गए हैं. कॉलोनियों में 250 पौधे मौलश्री, कोनोकारपस, नीम, बोगनवेलिया, आंवला, कनेर के लगाए जा रहे हैं. 9 पार्कों में 100 पौधे मौलश्री, कोनोकारपस, यूफोरबिया, कनेर, बोगनवेलिया, टिकोमा के लगाए जा रहे हैं. सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में कोनोकारपस, चम्पा, कनेर, पाम, बोगेनवेलिया, निकोडिया, लिली, जेटरोफा के 9150 पौधे लगाए गए हैं.
नगर निगम रिसाली को 10050 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. उसके द्वारा अब तक 5320 पौधे लगाये गए हैं. इसमें गुलमोहर, अमलतास, जामून, कटहल, बादाम, नीम, आंवला, अमरूद, करंज, अर्जुन, कोनोकारपस, टिकोमा, यूफोरबिया जैसी प्रजाति के पौधे शामिल हैं. उनके द्वारा मेन रोड में 1055 पौधे, मार्केट में 60 पौधे, कॉलोनियों में 2145 पौधे, 29 पार्कों में 2675 पौधे और डिवाईडरों में कोनोकारपस के 3100 पौधे लगाए गए हैं.
नगर निगम चरौदा को 16005 पौधे लगने का लक्ष्य मिला है. उसने 2670 पौधे लगा दिए हैं. इसमें मेन रोड में 1345 पौधे, मार्केट में 340 पौधे एवं सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में 2280 पौधे बोगनविलिया, कनेर और चम्पा के लगाए गए हैं.
शहर के साथ ही गांवों में पौधारोपण का कार्य तेजी से किया गया है. नगर पालिका धमधा में 1400 पौधे का लक्ष्य रखा गया था. इसमें लक्ष्य से अधिक 3910 पौधे रोपे गए हैं. अहिवारा में 2500 का लक्ष्य था जिसमें लक्ष्य से अधिक 2750 पौधे रोपे गए. इसी तरह जामुल को 1370 पौधे का लक्ष्य मिला था. उसने भी लक्ष्य से अधिक 2070 पौधे रोपे हैं. इसी तरह नगर पालिका पाटन में 1535 पौधे, अमलेश्वर ने 1870 पौधे, उतई ने 1800 पौधे और कुम्हारी को 10 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है.