छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी लगातार जारी है. ED ने शुक्रवार को होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, शराब कारोबारी मनदीप चावला के साथ बीड़ी कारोबारी दीयालाल मेघजी के ठिकानों पर भी दबिश दी है. खबरों के अनुसार ED की यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े हुए हैं.
इधर, शुक्रवार को रायपुर और दुर्ग में सुबह-सुबह ED की टीम ने दबिश दी है. प्रदेश के एक बड़े होटल कारोबारी, शराब और बीड़ी कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. कोरोबारी निवास के बाहर ED के अफसर सुबह-सुबह पहुंचे. जहां-जहां ED ने छापेमारी की है, वहां बाहर CRPF के जवान तैनात हैं.
दरअसल, ED ने गुरूवार को भिलाई के कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया. ढिल्लन पर शराब घोटाले, मनी लाड्रिंग के साथ ही ड्रोन कैमरे से ED की जासूसी करने का आरोप है. ED ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड की मांग की और सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड मंजूर की. वहीं, बुधवार को गिरफ्तार होटल कारोबारी नितेश पुरोहित को भी कोर्ट ने ED की रिमांड पर भेजा दिया है.
ED की ओर से शराब निर्माता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की है. कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने शिकायत में कहा कि ED की प्रेस विज्ञप्ति में यह साफ दिख रहा है कि वह शराब कारोबारियों को बचा रही है. यदि ED को ऐसा लगता है कि शराब का अवैध विक्रय किया गया है, टैक्स चोरी की गई है, तो फिर शराब निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. ED निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. ऐसे में शराब निर्माता कंपनियों भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप, वेलकम ग्रुप के विरूद्ध टैक्स चोरी एवं अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं अन्य अनियमितताओं की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए.