ओडिशा की चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 36 एकड़ संपत्ति की नीलामी स्थगित कर दी गई है. कंपनी की अभनपुर के खिलौरा गांव में यह जमीन है, जिसकी सोमवार को नीलामी की जानी थी, लेकिन इस भूमि को ED ने पहले ही सीज कर लिया है.
9 अक्टूबर को जिला प्रशासन ने उक्त संपत्ति की नीलामी का आदेश जारी किया. वहीं मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चिटफंड फर्म माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के चीफ दुर्गा प्रसाद मिश्रा की तकरीबन ₹215 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है. इसमें अभनपुर के खिलौरा की जमीन अभनपुर खसरा नंबर 36 कुल रकबा 14.620 हेक्टेयर (36.13 एकड़) जमीन भी ED की सूची में शामिल है.
ED की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली नीलामी पर रोक लग गई. वहीं उक्त कंपनी के खिलाफ कई राज्यों में 6 कंपनियां बनाकर निवेशकों से ₹500 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं. जिला प्रशासन से उक्त भूमि की कीमत का आकलन कर ₹10 करोड़ के बेस रेट से नीलामी का आदेश जारी कर दिया था.
दो प्रतिभागियों ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया था. ऐन मौके पर जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि पहले ही उक्त संपत्ति ED ने सीज कर रखी है. बता दें कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में रायपुर के 2,700 निवेशकों समेत प्रदेशभर के 35 हजार लोगों के ₹80 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है और लगभग छह माह पहले ही न्यायालय ने जमीन की नीलामी आदेश दिया था.
इसी कंपनी की प्रापर्टी की नीलामी 14 जुलाई को करने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन ऐन मौके पर वह भी रद कर दी गई थी. माइक्रो फायनेंस की अभनपुर में स्थित जमीन की नीलामी की जानी थी. प्रशासन ने इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी थी, लेकिन बाद में यह नीलामी रद कर दी गई. तकनीकी कारणों की वजह से नीलामी रद्द की गई थी.
रायपुर के अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने बताया कि, माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की अभनपुर के खिलौरा गांव स्थित जमीन को ED ने सीज कर लिया है. इसकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई थी, लेकिन जानकारी मिलने के बाद फिलहाल इस नीलामी को स्थगित कर दिया गया है.