छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर आज भी दिख रहा है. सरगुजा संभाग में चने की फसल बर्बाद हो गई है. यहां 4 दिनों से धान खरीदी बंद है. सामरी और मैनपाट में चने की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री की गिरावट आई है.
पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है. हालांकि न्यूनतम तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान बढ़ने और न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं. यानी कल से ठंड और बढ़ेगी.
सरगुजा संभाग के सामरी और मैनपाट में चने की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां बेमौसम बारिश से मिलेट्स की फसल कोदो को भी नुकसान हुआ है. फसल काटी जा चुकी है, जो खेत खलिहान में पड़े हैं. शुगर फ्री चावल और पौष्टिक होने के कारण कोदो की डिमांड बढ़ी है. भीगने से फसल बर्बाद हो रही है. इधर मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद ही मौसम साफ होने की संभावना है.
साइक्लोन के असर से प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री पेंड्रा में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे ज्यादा तापमान कोरबा में 27.1डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान औसत से 6 से 8 डिग्री कम रहा. रायपुर में अधिकतम तापमान औसत से 8 डिग्री कम था. बिलासपुर में तापमान औसत से 7 डिग्री, पेंड्रा में 6 और जगदलपुर में औसत से 7 डिग्री कम रहा.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे दिन का तापमान कम रहेगा. आज बादल छंटने के बाद दिन के साथ रात के तापमान में भी गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी. बारिश की वजह से मौसम बदला है, लेकिन रात के तापमान में ज्यादा कमी नहीं आई है. रात में पारा अभी भी 19.4 डिग्री है, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. मौसम साफ होने के बाद रात के तापमान में गिरावट होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मिचौंग फिलहाल कमजोर पड़ गया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है. इस सिस्टम के असर से आज छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. अगले 4 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है.
कहां कितनी बारिश हुई
जिला. बारिश (मिलीमीटर में)
सुकमा, कोंटा 59.7
बीजापुर 55
बिलासपुर, बिल्हा 37
कोरबा, पोंडी 23.8
रायगढ़, लैलूंगा 20.8
ऐसा रहा शहरों का तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 21.2 डिग्री 18.5 डिग्री
रायपुर (माना एयरपोर्ट) 20.9 डिग्री 18 डिग्री
दुर्ग 23.6 डिग्री 16 डिग्री
राजनांदगांव 21 डिग्री 18.4डिग्री
बिलासपुर 22.2 डिग्री 18 डिग्री
पेंड्रा रोड 20.6 डिग्री 16 डिग्री
अंबिकापुर 21 डिग्री 17 डिग्री
जगदलपुर 21.6 डिग्री 17.7 डिग्री