भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी, सभी संभागों के आयुक्त और पुलिस रेंजों के IG के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की जिलेवार समीक्षा की गई. यहां आयोग ने सभी अधिकारियों से कहा शराब, ड्रग्स के ट्रांसपोर्टेशन पर कड़ी निगरानी रखें. आयोग ने अधिकारियों से कहा है कि आचार संहिता का इंतजार किए बगैर कार्रवाई करें. SP और कलेक्टरों को ये भी कहा कि किसी भी तरह की कार्रवाई से डरने की जरूरत नहीं है.
आयोग ने शुक्रवार को दिनभर चली बैठक में मतदान केंद्रों में व्यवस्था, EVM और VVPAT की उपलब्धता और रखरखाव के साथ मानव संसाधन, वाहन और शिकायत के निवारण के प्रबंधन की समीक्षा की. बैठक में निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल भी मौजूद रहे.
उन्होंने राज्य में चल रहे मतदाता सूची के दूसरे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली और निर्वाचक नामावली को बिना किसी गलती के बनाए जाने पर जोर दिया. आयोग ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता, सूक्ष्मता और सावधानी से करने को कहा है. आयोग ने इपिक कार्ड की प्रिंटिंग और वितरण की भी जानकारी ली.
कलेक्टर और एसपी की बैठक में चुनाव आयोग का तेवर काफी तल्ख थे. उन्होंने जिलों में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली. जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि आप लोग आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने का इंतजार क्यों कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उससे पहले कुछ किया ही नहीं जाएगा. राज्य में लग ही नहीं रहा कि चुनाव होने वाले हैं.
अधिकारियों ने बैठक में विधानसभा निर्वाचन के लिए पोस्टल बैलेट की जरूरत, कम्युनिकेशन प्लान, निर्वाचन संपन्न कराने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण, कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति और स्वीप गतिविधियों की भी समीक्षा की.
बैठक के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी राजधानी के बूढ़ापारा तालाब परिसर में ‘मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी, चिन्हारी लोकतंत्र के‘ का फीता काटकर शुभारंभ किया. उन्होंने प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया. प्रदेश के अलग-अलग जिलों, विशेषकर आदिवासी बहुल इलाकों से जुड़े जिलों द्वारा यहां स्टॉल लगाया गया है, इन स्टॉलों में अब तक के वर्षों में हुए वोटिंग की झलकियां तस्वीरों के माध्यम से और विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता के लिए चलाए गए अभियानों को भी दर्शाया गया है. इसके अलावा दीपदान के साथ मतदान का संकल्प लेने की अपील की गई.
महोत्सव में मलखम्ब का प्रदर्शन अबूझमाड़ मलखम्ब अकादमी के खिलाड़ियों ने किया. थोड़े ही समय में मलखम्ब खेल ने छत्तीसगढ़ को बड़ी पहचान दिलाई है. मलखम्ब के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर 90 पदक, राष्ट्रीय स्तर पर 45 पदक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 3 स्वर्ण पदक भी जीते हैं. इंडिया गॉड टैलेंट जैसे रियलिटी शो के जरिये भी अबूझमाड़ के इन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. प्रदेश मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इन खिलाड़ियों का सहयोग स्वीप गतिविधियों में किया जा रहा है.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ निर्वाचन के लिए विशेष रूप से तैयार की गई कठपुतली चुनई चिरई की थीम पर आयोजित नृत्य के जरिए मनोरंजन के साथ-साथ मताधिकार के महत्व को दिखाया गया. वहीं 15 फिट की कठपुतली के नृत्य ने सबका मन मोह लिया, इसमें राजा और उनकी रानी तपस्या का नृत्य मतदाता जागरूकता के संदेशों से भरा रहा.