रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के चौबे कॉलोनी स्थित मसर्स जय अंबे इंड्रोकैम प्रालि फ्यूल कंपनी के कर्मचारी ने उसी नाम से खुद का प्रोडक्ट बनाना शुरू किया. पहले उसने कंपनी की नौकरी छोड़ी इसके बाद प्रोडक्ट को कंपनी के ग्राहकों को बेचने लगा. आरोपित दो साल तक खुद के प्रोडक्ट की सप्लाई करने लगा. अचानक कंपनी में नौकरी छोड़कर चला गया. इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ. वह कंपनी के नाम से नकली प्रोडक्ट बेचता रहा. आरोपित शशिकांत गुप्ता और उसकी पत्नी सीमा गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया है.
सरस्वती नगर थाना पुलिस को चौबे कॉलोनी निवासी यशवंत अग्रवाल ने बताया कि उनकी जय अंबे कंपनी है. कंपनी फ्यूल बनाती है. कंपनी में पिछले 9 वर्ष से शशिकांत गुप्ता काम करता है. उसने कंपनी में काम करते हुए पत्नी के साथ मिलकर खुद का प्रोडक्ट बनाने लगा.
शशिकांत गुप्ता बतौर कर्मचारी के रूप में विगत 9 वर्ष से कार्यरत था. कंपनी के सेल एवं मार्केटिंग से संबंधित कार्यों को देखता था. कंपनी को जो भी आर्डर फ्यूल सेव का आता था उसको भेजने और लगवाने का काम भी किया करता था. नियमित रूप से कंपनी की ओर से सभी व्यापारियों से जाकर मिलता था और कंपनी का काम पेमेंट आदि भी प्राप्त कर लिया करता था. शशिकांत गुप्ता ने 17 दिसंबर 2022 को ई-मेल के माध्यम से अपना इस्तीफा भेज दिया. मगर कंपनी की संपत्ति लैपटॉप और मोटर साइकिल नहीं लौटाया. जिसके चलते कंपनी ने उसका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था.