बीजापुर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. यह मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में हुई है. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्रांतर्गत पीडिया के जंगल में सुबह 8-9 बजे के लगभग पुलिस नक्सली के मुठभेड़ हुई है. गंगालूर से DRG, केंद्रीय बल और CAF की संयुक्त टीम पीडिया क्षेत्र में सर्चिंग अभियान निकली थी.
जंगल में छिपे नक्सलियों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस की फायरिंग में एक नक्सली मारा गया है. वहीं जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग खड़े हुए. सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है.
पुलिस के जवानों द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है. ज्ञात हो कि गंगालूर थाना क्षेत्र का पीडिया नक्सलियों का गढ माना जाता है. एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. ASP गवर्ना ने बताया, सुबह पीडिया के जंगल में मुठभेड़ हुई है. पुलिस पार्टी अभी लौटी नहीं है, इसलिए पूरी जानकारी अभी नही आई है.
एक दिन पहले सुकमा के किदरेलपाड़ व नागाराम के जंगलों में शनिवार को नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई. इसमें तीन से चार नक्सली घायल हुए हैं. मौके से नक्सल सामग्री बरामद की गई. पुलिस के मुताबिक जिले के गोलापल्ली इलाके में नक्सलियों के होने की सूचनाएं मिल रही थीं.
जिसके बाद 9 मार्च को DRG, कोबरा 207 की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया. किदरेलपाड़ व नागाराम के जंगलों में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन से चार नक्सली घायल हुए. मौके से नक्सल सामग्री बरामद की गई.