अगले सप्ताह शुरू होने वाला नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन की भी शुरूआत हो जाएगी. त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, आटोमोबाइल, सराफा व कपड़ा बाजार के साथ ही बैंक भी तैयार हो गए है. त्योहारी सीजन को देखते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा कार्ड से खरीदारी पर 26 हजार तक का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही कुछ बैंक कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ के साथ ही ब्याज दर में कमी कर रहे है. बैंकों का कहना है कि सारे के सारे आफर उपभोक्ताओं के फायदे के लिए है और इसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए. बहुत से संस्थानों ने तो बैंकों से टाइअप भी कर लिया है.
बताया जा रहा है कि ICICI बैंक ने फेस्टिव बोनांजा ऑफर लांच किया है. इसके तहत बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर शॉपिंग कर सकते है. इससे खरीदारी करने पर आपको 26 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. इसके साथ ही बैंक द्वारा आइफोन 15 पर नो कास्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा त्योहारी आफर के तहत कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ ऑफर दिया है. बैंक का यह ऑफर 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगा. इसके साथ ही कम ब्याज पर ऑटो लोन, तुरंत प्रिंसिपल अप्रुवल और 100 फीसद फाइनेंस का भी ऑफर दिया जा रहा है. बैंक का कहना है कि उपभोक्ताओं को इन ऑफरो का फायदा उठाना चाहिए.
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 31 दिसंबर तक फैस्टिवल की उमंग BOB के संग का ऑफर दे रहा है. इसके तहत होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन व एजुकेशन लोन पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है।.
बैंकों द्वारा इन दिनों गोल्ड लोन पर भी आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है. इन दिनों गोल्ड लोन के प्रति लोगों में आकर्षण भी बढ़ता जा रहा है और गोल्ड लोन की मांग बढ़ी है. बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों द्वारा भी ये ऑफर दिए जा रहे है.